सिमडेगा: जिले में मंगलवार को कोरोना विस्फोट हुआ है. अब तक के सर्वाधिक 50 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है. कोरोना के इतनी बड़ी संख्या में मामले सामने आने के बाद आमलोग आशंकित हैं. वहीं जिला प्रशासन इसके बचाव और रोकथाम के लिए आवश्यक कार्य को लेकर बैठक कर रही है.
ये भी पढे़ं- मेनहर्ट नियुक्ति घोटाले से जुड़ी किताब हुई रिलीज, सरयू राय ने कहा- मांस की पोटली की रखवाली कर रहे थे गिद्ध
जिले में अब तक 464 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 371 व्यक्ति स्वस्थ हो गए हैं. वहीं एक व्यक्ति की मौत रिम्स में हुई थी. वर्तमान में 92 सक्रिय मामले हैं. 1 दिन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा नगर भवन में कैंप लगाकर दुकानदारों का सैंपल जांच के लिए लिया गया है. ऐसे में व्यवसायियों में काफी डर का माहौल हो गया है. हालांकि, चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कुछ दिन पहले बैठक कर सप्ताह में 1 दिन प्रत्येक मंगलवार को व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया था. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया था. जिसका असर आज साफ तौर पर शहर में देखने को मिला. अधिकांश व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहे. वहीं लोग अपने अपने घरों में आराम करते नजर आए.