सिमडेगा: कोलेबिरा थाना क्षेत्र से सकोरला जंगल से पुलिस ने तीन पीएलएफआई नक्सली को हथियार सहित गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सलियों में बाल सुधार गृह से फरार अनूप टोपनो, रंजीत कंडुलना और आमुस कंडुलना शामिल है. गिरफ्तार तीनों नक्सलियों में दो अनूप टोपनो और रंजीत कंडुलना जलडेगा कोलोमडेगा और एक आमुस कंडुलना पाकरटोली कोलेबिरा का निवासी है. एसपी संजीव कुमार ने बताया कि अनुप टोपनो भागने के बाद पुनः पीएलएफआई के लिए काम कर रहा था और सिमडेगा में बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.
गुप्त सूचना के आधार पर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. विदित हो कि अनुप टोपनो बहुचर्चित मामला भाजपा नेता मनोज नागेशिया हत्याकांड का मुख्य अभियुक्त है. भाजपा नेता मनोज नागेशिया की हत्या 2 साल पहले लचरागढ़ में इंद मेला के दौरान रात्रि में गोली मारकर की गई थी.
ये भी देखें- दर्दनाक: गर्भवती महिला समेत 2 मासूम की मौत, गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत
बरामद हथियार
नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और समान बरामद किए गए है. एक 9 एमएम पिस्टल, एक लोडेड देशी कट्ठा, सात एमएम जिंदा गोली, 315 बोर जिंदा गोली, एक अपाची और एक टीवीएस मोटरसाइकिल जब्त की गई.