सिमडेगा: बानो में दिनदहाड़े दो लोगों पर गोली चलाने वाले पीएलएफआई के सक्रिय उग्रवादियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस को इनके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस, शराब की बोतल बरामद की है.
ये भी पढे़ं: 54 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाएगी सरकार, 260 निर्माणाधीन योजनाओं पर फोकस
पुलिस अधीक्षक डाॅ. शम्स तब्रेज ने बताया कि 2 दिसंबर को बानो थाना क्षेत्र के जराकेल मुख्य पथ पर मोटरसाइकिल सवार अपराधियों द्वारा दो लोगों पर फायरिंग की गई थी, जिसमें एक पीएलएफआई का पूर्व एरिया कमांडर विनोद मुंडा सहित विजय सिंह नाम का व्यक्ति घायल हो गया था, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया था. बानो थाना से उसी कांड के उद्भेदन के लिए विशेष अनुसंधान टीम का गठन किया गया.
अनुसंधान टीम ने विनोद बड़ाईक नाम के अभियुक्त को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभियुक्त विनोद ने बताया कि दो दिसंबर को पीएलएफआई के जोनल कमांडर अन्य चार साथियों के साथ उक्त दोनों की रेकी कर गोली चलाई थी. घटना के बाद सभी कारीमाटी में शराब पीकर भाग निकले. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार विनोद की निशानदेही पर जलडेगा के परबा से राजेन्द्र साहू उर्फ राजु को भी गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस को इसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस मिले हैं. इसके साथ ही कहा कि इनके बाकी साथी भी जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे.