सिमडेगा: 11वीं राष्ट्रीय महिला हॉकी चैंपियनशिप 2021 का 20 अक्टूबर को आगाज होगा. 30 अक्टूबर तक आयोजित होने वाली इस खेल प्रतियोगिता की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं. बुधवार को सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इसका उद्घाटन करेंगे. सीएम के आगमन और कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम परिसर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया है. सिमडेगा दौरे पर पहुंच रहे मुख्यमंत्री इस दौरान जिले को करीब 100 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात भी देंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को सिमडेगा में नए एस्ट्रोटर्फ स्टेडियम का शिलान्यास और भूमि पूजन भी करेंगे.
ये भी पढ़ें-हिंदी नहीं आई तो Zomato ने रिफंड देने से किया इनकार, तमिल कस्टमर के ट्वीट से मचा बवाल
इधर, हॉकी महाकुंभ के आयोजन से 1 दिन पूर्व सिमडेगा उपायुक्त ने एसपी और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कार्यक्रम स्थल, विधि व्यवस्था और सीटिंग अरेंजमेंट का जायजा लिया. इस दौरान उपायुक्त ने अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. चैंपियनशिप के सफल आयोजन को लेकर उपायुक्त सुशांत गौरव और एसपी ने गठित समिति, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने पर ही टिकट
बैठक में उपायुक्त ने आयोजन समित के पदाधिकारियों से कहा कि एक से नहीं बल्कि सभी के सहयोग से कोई भी आयोजन सफल होता है. खिलाड़ी के साथ मैच देखने आने वाले दर्शक भी अतिथि हैं, उन्हें भी किसी तरह की समस्या न हो, इस बात का ध्यान रखें. साथ ही अफसरों ने हिदायत दी कि कोरोना की दोनों डोज लेने वाले व्यक्ति को ही टिकट बाटें. वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मेन गेट और स्टेडियम परिसर के ईद-गिर्द प्रशासनिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.