ETV Bharat / state

कॉलेज के छात्रों ने बताया मतदान का महत्व, कहा- लोकतांत्रिक देश में वोटिंग है सबसे बड़ा अधिकार - युवा वोटर

झारखंड में लोकतंत्र का पर्व शरू हो गया है. सरायकेला में ईटीवी भारत की टीम ने कॉलेज के छात्रों से मतदान के महत्व को जाना. उनका कहना है कि मताधिकार एक ऐसा अधिकार है जहां आप अपने मर्जी से सरकार चुन सकते हैं.

importance of voting
झारखंड विधानसभा चुनाव
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 3:17 PM IST

सरायकेलाः झारखंड में चुनावी समर जोर-शोर से जारी है. ऐसे में सरायकेला-खरसावां जिले के युवा वोटर लोकतंत्र में वोटिंग राइट को काफी अहम मानते हैं. ईटीवी भारत ने लोगों से मतदान के महत्व को जाना कि आखिर क्यों जरुरी है मतदान?

देखें पूरी खबर

युवा वोटर और कॉलेज के छात्र-छात्राओं से जब ईटीवी भारत ने मतदान को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की तो उन्होंने लोकतांत्रिक देश में मताधिकार को सबसे बड़ा अधिकार करार दिया है. वहीं युवाओं का मानना है कि मताधिकार एक ऐसा अधिकार है जहां आप अपने मर्जी से सरकार चुन सकते हैं, जिससे बेहतर समाज निर्माण की शुरुआत भी आप खुद ही करते हैं.

युवा मतदाताओं का कहना है कि आप अपने वोट से अपना जनप्रतिनिधि को तय करते हैं. जबकि राजतंत्र में ठीक इसके विपरीत होता है, लेकिन डेमोक्रेसी में आप कैसा प्रतिनिधि चाहते हैं इसका चुनाव सिर्फ और सिर्फ आप ही कर सकते हैं. युवा छात्राओं का कहना है कि वोटिंग राइट्स से लोकतंत्र में आप अपना फायदा या नुकसान खुद तय करते हैं, साथ ही यदि आप बड़ा बदलाव चाहते हैं तो यह भी आपके हाथों में है. लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार वोटिंग का है, जहां बिना किसी भेदभाव सभी लोग एक समान मत का प्रयोग कर सरकार गठन में अहम भूमिका निभाते हैं.

ये भी पढ़ें- JMM की 8वीं और अंतिम सूची जारी, 81 में से कुल 43 सीट पर पार्टी ने उतारे हैं उम्मीदवार

कुछ युवा वोटरों और छात्रों का मानना है कि शिक्षित होने के नाते इनका परम कर्तव्य है कि इनका जनप्रतिनिधि भी शिक्षित हो जो कि राष्ट्र और समाज निर्माण के साथ चहुमुखी विकास भी कर सके. इसके साथ ही छात्रों को भरपूर रोजगार के अवसर भी प्रदान हो जो कि युवा वोटर, वोट करके तय कर सकते हैं.

सरायकेलाः झारखंड में चुनावी समर जोर-शोर से जारी है. ऐसे में सरायकेला-खरसावां जिले के युवा वोटर लोकतंत्र में वोटिंग राइट को काफी अहम मानते हैं. ईटीवी भारत ने लोगों से मतदान के महत्व को जाना कि आखिर क्यों जरुरी है मतदान?

देखें पूरी खबर

युवा वोटर और कॉलेज के छात्र-छात्राओं से जब ईटीवी भारत ने मतदान को लेकर उनकी राय जानने की कोशिश की तो उन्होंने लोकतांत्रिक देश में मताधिकार को सबसे बड़ा अधिकार करार दिया है. वहीं युवाओं का मानना है कि मताधिकार एक ऐसा अधिकार है जहां आप अपने मर्जी से सरकार चुन सकते हैं, जिससे बेहतर समाज निर्माण की शुरुआत भी आप खुद ही करते हैं.

युवा मतदाताओं का कहना है कि आप अपने वोट से अपना जनप्रतिनिधि को तय करते हैं. जबकि राजतंत्र में ठीक इसके विपरीत होता है, लेकिन डेमोक्रेसी में आप कैसा प्रतिनिधि चाहते हैं इसका चुनाव सिर्फ और सिर्फ आप ही कर सकते हैं. युवा छात्राओं का कहना है कि वोटिंग राइट्स से लोकतंत्र में आप अपना फायदा या नुकसान खुद तय करते हैं, साथ ही यदि आप बड़ा बदलाव चाहते हैं तो यह भी आपके हाथों में है. लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार वोटिंग का है, जहां बिना किसी भेदभाव सभी लोग एक समान मत का प्रयोग कर सरकार गठन में अहम भूमिका निभाते हैं.

ये भी पढ़ें- JMM की 8वीं और अंतिम सूची जारी, 81 में से कुल 43 सीट पर पार्टी ने उतारे हैं उम्मीदवार

कुछ युवा वोटरों और छात्रों का मानना है कि शिक्षित होने के नाते इनका परम कर्तव्य है कि इनका जनप्रतिनिधि भी शिक्षित हो जो कि राष्ट्र और समाज निर्माण के साथ चहुमुखी विकास भी कर सके. इसके साथ ही छात्रों को भरपूर रोजगार के अवसर भी प्रदान हो जो कि युवा वोटर, वोट करके तय कर सकते हैं.

Intro:भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहां एक एक आम आदमी के वोट से ही सरकार का निर्माण होता है यह व्यवस्था सिर्फ लोकतांत्रिक देश में ही है जहां एक आम आदमी खास आदमी को गद्दी पर बैठा है या उतारने की कुव्वत रखता है। झारखंड में चुनावी समर जोर-शोर से जारी है । ऐसे में सरायकेला - खरसावां जिले के युवा वोटर लोकतंत्र में वोटिंग राइट को काफी अहम मानते हैं.


Body:युवा वोटर और कॉलेज के छात्र छात्राओं से जब हमने राय ली तो सब ने लगभग एक सुर में लोकतांत्रिक देश में मताधिकार के प्रयोग को सबसे बड़ा अधिकार करार दिया है, युवाओं का मानना है कि मताधिकार एक ऐसा अधिकार है। जहां आप अपने मर्जी से सरकार चुन सकते हैं, जिससे बेहतर समाज निर्माण की शुरुआत भी आप खुद ही करते हैं।

युवा मतदाताओं का कहना है कि आप अपने वोट से अपने जनप्रतिनिधि को तय करते हैं । जबकि राजतंत्र में ठीक इसके विपरीत होता है, लेकिन डेमोक्रेसी में आप कैसा प्रतिनिधि चाहते हैं इसका चुनाव सिर्फ और सिर्फ आप ही कर सकते हैं।

युवा छात्राओं का कहना है कि वोटिंग राइट्स से लोकतंत्र में आप अपना फायदा या नुकसान खुद तय करते हैं, साथी यदि आप बड़ा बदलाव चाहते हैं तो यह भी आपके हाथों में हैं। लोकतंत्र में सबसे बड़ा अधिकार वोटिंग का है, जहां बिना किसी भेदभाव सभी लोग एक समान मत का प्रयोग कर सरकार गठन में अहम भूमिका निभाते हैं।

कुछ युवा वोटरों और छात्रों का यह भी मानना है कि शिक्षित होने के नाते इनका परम कर्तव्य है कि इनका जनप्रतिनिधि भी शिक्षित हो जो कि राष्ट्र और समाज निर्माण के साथ चहुमुखी विकास भी कर सके । साथ ही छात्रों को भरपूर रोजगार के अवसर भी प्रदान हो जो कि युवा वोटर ,वोट करके तय कर सकते हैं।


Conclusion:वहीं ज्यादातर युवा मतदाताओं का मानना है कि लोग वोट से ना सिर्फ सरकार गठन करते हैं , बल्कि मताधिकार के प्रयोग से अपने किस्मत को भी तय करते हैं, क्योंकि आपको कैसी सरकार और कैसा जनप्रतिनिधि चाहिए यह सिर्फ आपके मर्जी पर ही निर्भर करता है ।ऐसे में अपने बुद्धि विवेक के इस्तेमाल से हे आप बेहतर सरकार, बेहतर समाज और बेहतर राष्ट्र का निर्माण करने में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी बनते हैं।

बाइट- 1 - सुनीता मुर्मू , छात्रा

बाइट- 2 - आभा महतो , छात्रा

बाइट - 3- श्यामली , छात्रा

बाइट- 4 - प्रकाश कुमार, छात्र

बाइट- 5 - रेनू पाडिया, छात्रा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.