सरायकेला: जिला के सरायकेला कांड्रा सड़क पर सीनी मोड़ के नजदीक एक अनियंत्रित हाइवा की चपेट में बाइक सवार आ गया. इस हादसे से युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर इलाके में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के प्रति आक्रोश जताया और सड़क जाम कर दिया.
इसे भी पढ़ें- Dhanbad Bus Accident: अजमेर शरीफ से वापस लौट रही बस दुर्घटनाग्रस्त, दर्जनों जख्मी, एक गंभीर
सरायकेला में युवक की मौत के संबंध में बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सीनी मोड़ के पास एक हाइवा बेकाबू होकर सामने से आ रही बाइक को अपनी जद में ले लिया, जिससे बाइक और उसमें सवार एक युवक हाइवा में फंस गया. हाइवा द्वारा काफी दूर तक घसीटने के कारण बाइक में आग लग गयी और बाइक पूरी तरह से जल गयी. लेकिन ट्रक की टक्कर और घसीटे जाने के बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि इस टक्कर में दूसरा युवक दूर गिर गया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया.
इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सरायकेला कांड्रा सड़क जाम कर दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल ले गई. इसके साथ ही पुलिस ने रोड जाम कर रहे आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर आवागमन दोबारा शुरू कराया. हादसे के बाद तीन घंटे लगे जाम से लोग काफी परेशान रहे. थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई है, जिसकी पहचान चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मानीकुई निवासी के रूप में की गई है.