सरायकेला: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गुराडीह गांव में एक 19 वर्षीय प्रवासी मजदूर अजय पूर्ति की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. युवक बीते 30 मई को गुजरात से घर आया था. जिसके बाद सरायकेला सामुदायिक भवन के लेबर रिसिविंग केंद्र में उसकी जांच की गई थी.
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार युवक 30 मई को को गुजरात से सरायकेला पहुंचा था. सरकारी स्तर से वापस आने के कारण सरायकेला सामुदायिक भवन के लेबर रिसिविंग केंद्र में उसकी जांच की गई थी. ग्रामीणों की माने तो अजय को बुखार, सर्दी, बदन दर्द, सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कत थी. लोग इसे कोरोना का लक्षण मान रहे हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हालत खराब होने पर सहिया और एएनएम के साथ स्वास्थ्य विभाग को भी इसकी सूचना दी गई थी, लेकिन मेडिकल टीम नहीं पहुंची. इसको लेकर स्थानीय लोगों में स्वास्थ्य विभाग की टीम के प्रति आक्रोश भी है. अजय ग्रीन जोन से आया था, जिसके कारण उसे होम क्वॉरेंटाइन किया गया था. होम क्वॉरेंटाइन में रहने के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और 25 जून को उसकी संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- एयरपोर्ट से बिना स्क्रीनिंग कराए लापता हुए यात्री को पुलिस ने खोज निकाला
ग्रामीणों का कहना है कि अगर सूचना के साथ ही समय पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंचती तो शायद युवक की जान बच सकती थी. गुराडीह गांव में युवक की संदेहास्पद मौत के मामले पर स्वास्थ्य विभाग की एक टीम ब्लॉक एकाउंट मैनेजर दिवाकर झा, लेडिज हेल्थ विजिटर मंजुला राठौर, एएनएम नीलम केरकेट्टा घटना के दो दिन बाद गुराडीह पहुंची. जहां स्वास्थ्यकर्मियों और अधिकारियों ने घटना की जानकारी ली. साथी ही आसपास के लोगों की सूची तैयार की गई. ग्रामीणों को आश्वस्त किया गया कि आसपास के लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया जाएगा. मामले में सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भूषण बरवार ने बताया कि गुराडीह गांव में होम क्वॉरेंटाइन के दौरान बीमार पड़ने और कुछ दिनों बाद मौत होने की जानकारी नहीं है. इस मामले की पूरी जांच की जाएगी.