सरायकेला: जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के सालडीह कालिंदी बस्ती में शादी समारोह के दौरान आपस में मारपीट हो गई. उक्त घटना में बाजा बजाने वाला गम्हरिया निवासी किरण मुखी नाम के युवक की मौत हो गई. जबकि टेंपो नाम के युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना से शादी का माहौल गम में बदल गया.
ये भी पढ़ें- सरायकेलाः हाईवा और सवारी वाहन में जबरदस्त टक्कर, चालक समेत एक महिला की मौत
जानकारी के अनुसार कालिंदी बस्ती निवासी गोम्हा कालिंदी की बेटी की शादी आदित्यपुर बंतानगर निवासी साधुचरण कालिंदी के बेटे मलखान कालिंदी के साथ तय हुई थी. किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बकझक शुरू हो गई. जिसे आस-पास के लोगों ने शांत कराया. इसके कुछ देर बाद दोबारा दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. इस दौरान आपस में लाठी-डंडे और शराब के बोतल से एक-दूसरे पर हमला शुरू कर दिया. घटना में दोनों पक्षों के कई लोग घायल हुए हैं. जिसमें किरण मुखी और टेंपो नाम के युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में किरण मुखी की मौत हो गई. वहीं टेंपो की स्थिति गंभीर बनी हुई है.