ETV Bharat / state

निजी कंपनी में दुर्घटना से एक मजदूर की मौत, आक्रोशित कामगारों ने काम का किया बहिष्कार

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 8:11 PM IST

Updated : Feb 24, 2021, 9:29 PM IST

सरायकेला जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केवाईएस मैन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्टर कंपनी में काम के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई. काम के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिससे यह हादसा हुआ. आक्रोशित कामगारों ने मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर काम का बहिष्कार करते हुए, शव के साथ जोरदार प्रदर्शन किया.

A worker dies in  company accident in Seraikela
मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर काम का बहिष्कार

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केवाईएस मैन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्टर कंपनी में एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान 45 वर्षीय युधिष्ठिर महतो की मौत हो गई. काम के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिससे यह घटना घटी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से मिले पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री, देवघर आने का दिया निमंत्रण

मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर काम का बहिष्कार

आक्रोशित कामगारों ने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर काम का बहिष्कार किया. इसके अलावा शव के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, मजदूर के परिजनों ने बताया कि 4 माह पहले ही व्यक्ति ने यहां काम शुरू किया था. मृतक के परिवार में पत्नी सहित कुल 4 सदस्य हैं.

लापरवाही का लगा आरोप

उधर, मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कंपनी प्रबंधन पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है और 20 लाख मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी की मांग की है. ऐसा न होने पर शव नहीं उठाने की चेतावनी दी है. समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन और कामगारों के बीच वार्ता जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित केवाईएस मैन्युफैक्चरर एंड एक्सपोर्टर कंपनी में एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान 45 वर्षीय युधिष्ठिर महतो की मौत हो गई. काम के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था, जिससे यह घटना घटी है.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें- सीएम हेमंत सोरेन से मिले पंडा धर्म रक्षिणी सभा के महामंत्री, देवघर आने का दिया निमंत्रण

मुआवजा और नौकरी की मांग को लेकर काम का बहिष्कार

आक्रोशित कामगारों ने मुआवजे और नौकरी की मांग को लेकर काम का बहिष्कार किया. इसके अलावा शव के साथ जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं, मजदूर के परिजनों ने बताया कि 4 माह पहले ही व्यक्ति ने यहां काम शुरू किया था. मृतक के परिवार में पत्नी सहित कुल 4 सदस्य हैं.

लापरवाही का लगा आरोप

उधर, मजदूर की मौत की सूचना मिलते ही झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेताओं ने कंपनी प्रबंधन पर काम में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है और 20 लाख मुआवजा और एक आश्रित को नौकरी की मांग की है. ऐसा न होने पर शव नहीं उठाने की चेतावनी दी है. समाचार लिखे जाने तक प्रबंधन और कामगारों के बीच वार्ता जारी है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Feb 24, 2021, 9:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.