ETV Bharat / state

सरायकेला: दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार - सरायकेला में अपराध

मायका पक्ष की ओर से 14 अप्रैल को ज्योत्सना को फोन किया गया, तब उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद मायके पक्ष के लोगों को आशंका हुई और वो 15 अप्रैल को दिन के 2 बजे ससुराल पहुंच गए. इसके पहले उन्हें ससुराल वालों ने बताया था कि उसकी तबियत बिगड़ गई है. सिंदूरपुर में देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है.

woman-murdered-in-seraikela
दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या
author img

By

Published : Apr 15, 2021, 8:04 PM IST

सरायकेला: नीमडीह के सिंदूरपुर गांव में प्रेम विवाह का एक दुखद अंत देखने को मिला. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी गांव की रहने वाली 27 वर्षीया ज्योत्सना सोरेन की हत्या उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सबसे पहले पति भुवनराम मांझी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- धनबाद के सर्कस मैदान में मिला नवजात का शव, दोषियों को फांसी देने की मांग

फोन रिसीव नहीं होने पर परिजनों को हुआ संदेह

मायका पक्ष की ओर से 14 अप्रैल को ज्योत्सना को फोन किया गया, तब उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद मायके पक्ष के लोगों को आशंका हुई और वो 15 अप्रैल को दिन के 2 बजे ससुराल पहुंच गए. इसके पहले उन्हें ससुराल वालों ने बताया था कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है. सिंदूरपुर में देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है.


दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

भुवन और ज्योत्सना का प्रेम विवाह दिसंबर 2020 में हुआ था. अभी ठीक से साढ़े चार माह भी नहीं गुजरे थे कि उसे दहेज के लिए ससुराल पक्ष की ओर से मौत के घाट उतार किया गया. मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


मेडिकल बोर्ड के साथ होगा शव का पोस्टमार्टम

पूरी घटना की सच्चाई जानने के लिए परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया था कि मेडिकल बोर्ड के साथ शव का पोस्टमार्टम किया जाए. इस अनुरोध को जिला प्रशासन ने मान लिया है.

हाल ही में दिया था 50 हजार

मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि दहेज के लिए परेशान होने के बाद हाल ही में नकद 50 हजार रुपए किसी तरह से जुगाड़ करके ससुराल पक्ष को जाकर दिया था. इससे भी उनका मन नहीं भरा तो ज्योत्सना की ही हत्या कर दी.

सरायकेला: नीमडीह के सिंदूरपुर गांव में प्रेम विवाह का एक दुखद अंत देखने को मिला. जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के डोमजुड़ी गांव की रहने वाली 27 वर्षीया ज्योत्सना सोरेन की हत्या उसके ससुराल वालों ने पीट-पीटकर कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने सबसे पहले पति भुवनराम मांझी को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें- धनबाद के सर्कस मैदान में मिला नवजात का शव, दोषियों को फांसी देने की मांग

फोन रिसीव नहीं होने पर परिजनों को हुआ संदेह

मायका पक्ष की ओर से 14 अप्रैल को ज्योत्सना को फोन किया गया, तब उसने फोन रिसीव नहीं किया. इसके बाद मायके पक्ष के लोगों को आशंका हुई और वो 15 अप्रैल को दिन के 2 बजे ससुराल पहुंच गए. इसके पहले उन्हें ससुराल वालों ने बताया था कि उसकी तबीयत बिगड़ गई है. सिंदूरपुर में देखा कि उसका शव पड़ा हुआ है.


दिसंबर 2020 में हुई थी शादी

भुवन और ज्योत्सना का प्रेम विवाह दिसंबर 2020 में हुआ था. अभी ठीक से साढ़े चार माह भी नहीं गुजरे थे कि उसे दहेज के लिए ससुराल पक्ष की ओर से मौत के घाट उतार किया गया. मृतक के पिता के बयान पर पुलिस ने पति समेत ससुराल के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


मेडिकल बोर्ड के साथ होगा शव का पोस्टमार्टम

पूरी घटना की सच्चाई जानने के लिए परिवार के लोगों ने जिला प्रशासन से अनुरोध किया था कि मेडिकल बोर्ड के साथ शव का पोस्टमार्टम किया जाए. इस अनुरोध को जिला प्रशासन ने मान लिया है.

हाल ही में दिया था 50 हजार

मृतक के परिवार के लोगों का कहना है कि दहेज के लिए परेशान होने के बाद हाल ही में नकद 50 हजार रुपए किसी तरह से जुगाड़ करके ससुराल पक्ष को जाकर दिया था. इससे भी उनका मन नहीं भरा तो ज्योत्सना की ही हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.