सरायकेला: पश्चिम सिंहभूम उपायुक्त अरवा राजकमल को राज्य सरकार की ओर से सरायकेला खरसावां जिला का भी प्रभार दिया गया है. 1 फरवरी को तत्कालीन उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी के सेवानिवृत्त होने पर उपायुक्त अरवा राजकमल को जिला का प्रभार सौंपा गया है. शनिवार को उपायुक्त सरायकेला कार्यालय पहुंचे और विधिवत तरीके से अपना पदभार ग्रहण किया.
इसे भी पढ़ें- उपायुक्त ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक, राष्ट्रीय मतदाता दिवस को लेकर हुई चर्चा
अरवा राजकमल ने सरायकेला जिला के 30वें उपायुक्त के तौर पर अपना योगदान दिया है. पदभार ग्रहण करने के साथ उपायुक्त ने बताया कि इनकी पहली प्राथमिकता पड़ोसी जिला होने के नाते दोनों जिला के विकास को गति प्रदान करना है. उन्होंने बताया कि फिलहाल फ्रंटलाइन कोरोना वारियर्स को वैक्सीन दी जा रही है, जिसे सफलतापूर्वक पूरा किया जाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और जनता के सहयोग से ही जिले का विकास संभव हो सकता है.