सरायकेलाः जिले से सटे पूर्वी सिंहभूम के बागबेड़ा बृहद जलापूर्ति ग्रामीण योजना और गोविंदपुर जलापूर्ति योजना शिलान्यास के 20 साल बाद भी शुरू नहीं की जा सकी है. इन दोनों महत्वाकांक्षी योजनाओं को अविलंब धरातल पर उतारने की मांग को लेकर संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के संरक्षक सुबोध झा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधीक्षण अभियंता को सौंपा है.
ये भी पढ़ें- रांचीः कमर्शियल कोल ऑक्शन पर रोक लगाने की मांग, CM ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र
आंदोलन के तहत रांची तक समिति के लोगों ने की थी पदयात्रा महत्वकांक्षी इन योजनाओं को शुरू किए जाने की मांग लेकर संरक्षक सुबोध झा के नेतृत्व में संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के बैनर तले सदस्यों ने रांची तक पदयात्रा कर आक्रोश जताया था. वहीं संरक्षक ने बताया कि अब इस आंदोलन के कड़ी को आगे बढ़ाते हुए दिल्ली तक पदयात्रा कर योजना शुरू नहीं किए जाने के प्रति आक्रोश जताया जाएगा.