सरायकेला: राजनगर प्रखंड क्षेत्र के बाघरायसाई गांव के ग्रामीणों का ऑनलाइन खतियान पंजी दो में नहीं चढ़ाये जाने के कारण ग्रामीणों को जमीन से संबंधित किसी तरह का काम नहीं कर पा रहे रहे हैं. जिसको लेकर बुधवार को भाजपा नेता सह आदिवासी सुरक्षा परिषद के अध्यक्ष रमेश हांसदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी निवेदिता नियति को जमीन से संबंधित ज्ञापन सौपा.
ज्ञापन में कहा गया है कि बाघरायसाई गांव के जमीनदाताओं का जमीन रिकॉर्ड पंजी टू में अभी तक नहीं चढ़ाया गया है. ऑनलाइन चढ़ाने की मांग को लेकर गम्हारिया पंचायत भवन में बीते वर्ष जनता दरबार में मुद्दा उठाने के बाद भी आदेश होने के बाद भी अंचल कार्यालय द्वारा गम्भीरता से नहीं लिया गया.
यह भी पढ़ेंः गिरिडीह में बीजेपी का प्रदर्शन, बोले बाबूलाल- जनता से वादाखिलाफी कर रही हेमंत सरकार
एक वर्ष बाद भी बाघरायसाई की जमीन का ऑनलाइन रिकार्ड पंजी टू में नहीं चढ़ पाया. जिससे किसी भी प्रकार का विकास का काम नहीं हो रहा है.किसानों कृषि ऋण नहीं ले पा रहे हैं, प्रधानमंत्री आवास बनाने में कठिनाई हो रही है, यदि ऐसी ही स्थिति बनी रही तो किसान जमीन का खजाना नहीं दे पाएंगे.
अंचलाधिकारी निवेदिता नियति ने सात दिन के अंदर सभी ग्रामीणों का खातियान पंजी टू में चढ़ाने का आश्वासन दिया. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि यदि सात दिन के अंदर काम नहीं हुआ तो ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे.