साहिबगंज: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला पुलिस बॉर्डर इलाका सील कर चुकी है. शहर के चौक-चौराहों पर वाहनों की गहन जांच की जा रही है, ताकि अवैध सामान का परिवहन न हो सके. अभी तक पुलिस ने 227 लीटर देसी महुआ की शराब और 162 लीटर अन्य देसी शराब जब्त की गई है.
ये भी पढ़ें-बीच बाजार अपराधी ने बमबाजी कर लहराया पिस्टल, पुलिस ने दबोचा
कुछ दिनों में पर्व शुरू होने जा रहा है, साथ ही बिहार में विधानसभा चुनाव भी है. ऐसे में अवैध सामानों के परिवहन पर नजर रखने के लिए जिले के सीमावर्ती इलाकों में चौकसी की जा रही है, ताकि अवैध सामानों को यहां से बाहर न भेजा जा सके. साहिबगंज बिहार और बंगाल राज्य के बीच घिरा हुआ है. इसलिए गश्त बढ़ाई गई है और रोजाना वाहनों की जांच की जा रही है.