सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र स्थित कपाली ओपी के तमोलिया पंचायत में शनिवार शाम एक अज्ञात शव मिला है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिल को दी.
ये भी पढ़ें-सरदार पटेल की जयंती और इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर राज्यभर में कार्यक्रम, जानें कहां क्या हुआ
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. शव देखने से प्रतीत होता है की वह कई दिनों पुराना है. मामले में पुलिस आशंका जाहिर कर रही है कि व्यक्ति संभवत छत से गिरकर घायल हो गया है, जिससे उसकी मौत हो गई है. पुलिस अनुसंधान के क्रम में शव पर गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं और अंदरूनी चोट की आशंका जाहिर की है. पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि यह हत्या है या आत्महत्या.