सरायकेला: जिले के आदित्यपुर स्थित एमआईजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा बनाए गए भव्य काली पूजा पंडाल का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने किया (Minister Arjun Munda Inaugurates Kali Puja Pandal). इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रतिवर्ष सजने वाले मां काली के दरबार में शामिल होकर धन्य होने की बात कही.
यह भी पढें: शांति एवं सद्भाव का माहौल बना रहे: अर्जुन मुंडा
कंबल का वितरण किया गया: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने काली पूजा पंडाल का उद्घाटन करने के उपरांत पूजा अर्चना की. उद्घाटन समारोह में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूजा-पाठ और धार्मिक आयोजनों से हमें जीवन लक्ष्य प्राप्त करने की सीख मिलती है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि मां काली हमें ऐसी शक्ति दें कि हम कार्य करते हुए अपने जीवन को सार्थक बना सकें. उद्घाटन समारोह के उपरांत केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत मौजूद अतिथियों ने सैकड़ों जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण भी किया. वहीं काली पूजा कमेटी ने इस वर्ष भी 1000 कंबल वितरण का लक्ष्य रखा है.
कार्यक्रम में कौन कौन रहा शामिल: कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा को शॉल, प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री के अलावा कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोश्वामी, पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई, कांग्रेस नेता अजय सिंह, अमरप्रीत सिंह काले, एनआईटी डायरेक्टर केके शुक्ल, डीएवी के प्राचार्य ओपी मिश्रा, जियाडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेमरंजन, शम्भू नाथ सिंह, आर के सिन्हा, पत्रकार बृजभूषण सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो आदि मौजूद थे.
सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले सम्मानित: काली पूजा पंडाल उद्घाटन समारोह के मौके पर सामाजिक कार्यों में बेहतरीन योगदान देने वाले तीन प्रबुद्ध लोगों को सम्मानित किया गया. जिनमें मुख्य रुप से चिकित्सक डॉ नागेंद्र सिंह, पद्मश्री जमुना टुडू, छऊ के मुखौटा निर्माता सुशांत कुमार आचार्या शामिल रहे. वहीं इस मौके पर अतिथियों द्वारा एमआइजी सार्वजनिक काली पूजा कमेटी द्वारा तैयार किए गए पत्रिका का भी विमोचन किया गया. बता दें कि 26 अक्टूबर को कमेटी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रसिद्ध भोजपुरी कलाकार अनुपमा यादव प्रस्तुति देंगी.