सरायकेला: जिला के चांडिल थाना क्षेत्र के टाटा-रांची मार्ग नेशनल हाईवे 33, चांडिल गोल चक्कर के पास एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे रेल पुल से जा गिरी. इस दौरान टैंकर में सवार चालक के अलावा दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार टाटा-रांची नेशनल हाईवे 33, चांडिल गोल चक्कर के पास रेलवे ओवर ब्रिज से गुजर रहा एक गैस टैंकर अनियंत्रित होकर 30 फीट नीचे रेल पटरी के नजदीक जा गिरा. इस घटना में टैंकर चालक समेत दो खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें वक्त रहते चांडिल स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया, दुर्घटना के बाद गैस टैंकर के शीशे को तोड़कर चालक मुरारी सिंह की जान बचायी गयी, वहीं खलासी धर्मेंद्र राय और साहेब राम भी दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए.
इसे भी पढ़ें:- भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने के बाद रघुवर दास का बिगड़ा मानसिक संतुलन: राजेश ठाकुर
बड़ी दुर्घटना टली
घटना के संबंध में चांडिल रेलवे स्टेशन मास्टर विष्णु तांती ने बताया कि रेल पटरी किनारे गैस टैंकर पलटने से चार माल वाहक ट्रेनों का आवागमन बाधित हुआ है. ये संयोग था, कि उस वक्त कोई माल वाहक ट्रेन रेलवे ट्रैक से होकर नहीं गुजर रहा था, नहीं तो वहां एक बड़ा हादसा हो सकता था.