सरायकेला–खरसावां: जिले के सरायकेला थाना क्षेत्र के बड़ा दावना गांव में एक फूफा ने अपने ही डेढ़ साल के भेतीजे की निर्मम हत्या (Uncle Killed Nephew in Seraikela) कर दी. रिश्तेदारों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया.
फूफा नाने हांसदा ने डेढ़ साल के भतीजे सोहन मुर्मू की हसुआ से गला रेत दिया. घटना गुरुवार शाम की है. घटना के बाद परिजनों ने आरोपी नाने हांसदा को पकड़ लिया और सोहन को तत्काल इलाज के लिए सरायकेला सदर अस्पताल लेकर गए जहां सोहन की स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया. टीएमएच में इलाज के दौरान सोहन की मौत हो गई.
मृतक के पिता सालखू ने बताया कि गुरुवार शाम अचानक नाने हांसदा हसुआ लेकर घर में घुसा. शाम होने के कारण बच्चा घर में खेल रहा था. अचानक उसने बच्चे पर हमला कर दिया. घटना के बाद परिवार के लोगों ने उसे पकड़ लिया. उसे घर में रस्सी से बांधकर रखा गया है. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी है, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.