ETV Bharat / state

चांडिल स्वर्णरेखा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत, 24 घंटे बाद निकाला गया शव

सरायकेला के चांडिल में स्वर्णरेखा नदी में नहाने गए दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. 24 घंटे बाद दोनों के शव को नदी से बाहर निकाला गया. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.

Two students died due to drowning in Swarnarekha
Two students died due to drowning in Swarnarekha
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 5:17 PM IST

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांडिल थाना के कांदरबेड़ा स्वर्णरेखा नदी में नहाने गए जमशेदपुर के दो छात्र बुधवार को नहाने के क्रम में डूब गए. इससे दोनों छात्रों की मौत हो गई. 24 घंटे बाद दोनों छात्रों का शव नदी से गोताखोरों की सहायता से बाहर निकाला गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Khunti News: पेरवाघाघ में डूबे रांची के युवक का शव मिला, आज होगा पोस्टमार्टम, शोक में परिजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह के इकलौते पुत्र 17 वर्षीय कुणाल सिंह का शव घटना के दूसरे दिन पुलिस और गोताखोरों ने बरामद कर लिया. जबकि दूसरा छात्र सिदगोड़ा के बारा फ्लैट निवासी शिवम कुमार के शव को भी तलाश कर गोताखोरों ने कुछ देर बाद नदी से बाहर निकाला. बताया जाता है कि दोनों युवक बुधवार दोपहर 2 बजे कांदरबेड़ा स्वर्णरेखा नदी तट पर नहाने गए थे, जहां दोनों डूब गए. दोनों छात्र स्कूल के लिए निकले थे, वहीं से वे दोपहर 2 बजे स्वर्णरेखा नदी तट पर नहाने गए थे.

परिजनों ने शुरू की तलाश: इस बीच काफी समय बीतने के बाद जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने दोनों छात्रों की तलाश शुरू की. छात्र कुणाल के मोबाइल फोन पर परिजनों ने संपर्क साधा तो फोन कपाली पुलिस ने उठाया. पुलिस ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी. घटना के बाद परिजन बुधवार शाम भागते हुए नदी तट पर पहुंचे, इसके बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से लगातार शव की खोजबीन की गई. आखिरकार, गुरुवार को शव को खोज कर बाहर निकाला गया. घटना के बाद से परिजनों में मातम है.

मौके पर पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता: घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता भी दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस और गोताखोरों की टीम को निर्देशित करते हुए मंत्री ने दोनों युवकों के शव को बाहर निकलवाया. साथ ही घटना पर शोक जताते हुए उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

देखें वीडियो

सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चांडिल थाना के कांदरबेड़ा स्वर्णरेखा नदी में नहाने गए जमशेदपुर के दो छात्र बुधवार को नहाने के क्रम में डूब गए. इससे दोनों छात्रों की मौत हो गई. 24 घंटे बाद दोनों छात्रों का शव नदी से गोताखोरों की सहायता से बाहर निकाला गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें: Khunti News: पेरवाघाघ में डूबे रांची के युवक का शव मिला, आज होगा पोस्टमार्टम, शोक में परिजन

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जमशेदपुर के मानगो सुभाष कॉलोनी निवासी अरविंद सिंह के इकलौते पुत्र 17 वर्षीय कुणाल सिंह का शव घटना के दूसरे दिन पुलिस और गोताखोरों ने बरामद कर लिया. जबकि दूसरा छात्र सिदगोड़ा के बारा फ्लैट निवासी शिवम कुमार के शव को भी तलाश कर गोताखोरों ने कुछ देर बाद नदी से बाहर निकाला. बताया जाता है कि दोनों युवक बुधवार दोपहर 2 बजे कांदरबेड़ा स्वर्णरेखा नदी तट पर नहाने गए थे, जहां दोनों डूब गए. दोनों छात्र स्कूल के लिए निकले थे, वहीं से वे दोपहर 2 बजे स्वर्णरेखा नदी तट पर नहाने गए थे.

परिजनों ने शुरू की तलाश: इस बीच काफी समय बीतने के बाद जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने दोनों छात्रों की तलाश शुरू की. छात्र कुणाल के मोबाइल फोन पर परिजनों ने संपर्क साधा तो फोन कपाली पुलिस ने उठाया. पुलिस ने उन्हें घटना की पूरी जानकारी दी. घटना के बाद परिजन बुधवार शाम भागते हुए नदी तट पर पहुंचे, इसके बाद पुलिस और गोताखोरों की मदद से लगातार शव की खोजबीन की गई. आखिरकार, गुरुवार को शव को खोज कर बाहर निकाला गया. घटना के बाद से परिजनों में मातम है.

मौके पर पहुंचे मंत्री बन्ना गुप्ता: घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर मंत्री बन्ना गुप्ता भी दलबल के साथ पहुंचे. पुलिस और गोताखोरों की टीम को निर्देशित करते हुए मंत्री ने दोनों युवकों के शव को बाहर निकलवाया. साथ ही घटना पर शोक जताते हुए उन्होंने मृतक के परिजनों को सांत्वना दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.