ETV Bharat / state

सरायकेला में 632 किलो डोडा से साथ दो गिरफ्तार, 50 हजार नगद भी बरामद - Doda smuggling in Seraikela

सरायकेला में पुलिस ने 632.4 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी अवैध डोडा लेकर बाहर बेचने ले जा रहे थे. गिरफ्तार मुकेश और अमर ने पुलिस को बताया कि दोनों मिलकर टोकलो और दरभंगा कुचाई के सुदूरवर्ती गांव से डोडा खरीद कर बाहर के लोगों को अधिक मुनाफे में बेचता था.

two-smugglers-arrested-with-doda-in-seraikela
सरायकेला में 632 किलो डोडा बरामद
author img

By

Published : Sep 22, 2020, 9:08 PM IST

सरायकेला: पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई पुलिस ने डोडा तस्करों के खिलाफ सफलता हासिल की है. पुलिस ने प्लास्टिक के 70 बोरों में 632.4 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोमवार की रात्रि कुचाई थाना अंतर्गत गोपीडीह चौक से कुचाई की ओर होते हुए एक पिकअप वैन में कुछ लोग अवैध डोडा लेकर बाहर बेचने जाने वाले हैं, जिसके आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें कुचाई थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार गुप्ता, परि. पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार, सैट टू के हवलदार सनातन मांडी, आरक्षी विजय हेंब्रम, आरक्षी चंद्र मोहन मांडी और कुचाई थाना सैट टू के सशस्त्र बल के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई की उपस्थिति में गोपीडीह चौक की ओर से आ रहे पिकअप वैन को जोवाजंजीर के पास रुकने का इशारा किया गया, जिसके बाद (जेएच 05 एक्यू- 7138) चालक पिकअप वैन लेकर भागने लगे, चालक सह पिकवैन के मालिक अमर मंडल और मुकेश केसरी को खदेड़ कर पकड़ा गया, जबकि खरसावां के पदमपुर गांव निवासी दो व्यक्ति झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें:- सरायकेला: बिजली तार की चपेट में आने से कंटेनर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश और अमर ने बताया कि दोनों ने मिलकर टोकलो और दरभंगा कुचाई के सुदूरवर्ती गांव से डोडा खरीद कर बाहर के लोगों को अधिक मुनाफे में बेचता था, 3 महीने पहले मुकेश के भाई लोकेश केसरी को खरसावां थाना पुलिस ने डोडा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

बरामद किए गए सामान
1. घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन
2. गाड़ी के डाला में लोड प्लास्टिक के 70 बोरियों में कुल 632.4 किग्रा डोडा
3. 50 हजार नगद
4. विभिन्न कंपनी के तीन मोबाइल और सिम.

सरायकेला: पुलिस अधीक्षक मोहम्मद अर्शी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुचाई पुलिस ने डोडा तस्करों के खिलाफ सफलता हासिल की है. पुलिस ने प्लास्टिक के 70 बोरों में 632.4 किलो डोडा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी देते एसपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि सोमवार की रात्रि कुचाई थाना अंतर्गत गोपीडीह चौक से कुचाई की ओर होते हुए एक पिकअप वैन में कुछ लोग अवैध डोडा लेकर बाहर बेचने जाने वाले हैं, जिसके आधार पर सहायक पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसमें कुचाई थाना प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक उदय कुमार गुप्ता, परि. पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार, सैट टू के हवलदार सनातन मांडी, आरक्षी विजय हेंब्रम, आरक्षी चंद्र मोहन मांडी और कुचाई थाना सैट टू के सशस्त्र बल के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुचाई की उपस्थिति में गोपीडीह चौक की ओर से आ रहे पिकअप वैन को जोवाजंजीर के पास रुकने का इशारा किया गया, जिसके बाद (जेएच 05 एक्यू- 7138) चालक पिकअप वैन लेकर भागने लगे, चालक सह पिकवैन के मालिक अमर मंडल और मुकेश केसरी को खदेड़ कर पकड़ा गया, जबकि खरसावां के पदमपुर गांव निवासी दो व्यक्ति झाड़ी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे.

इसे भी पढ़ें:- सरायकेला: बिजली तार की चपेट में आने से कंटेनर में लगी आग, मची अफरा-तफरी

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार मुकेश और अमर ने बताया कि दोनों ने मिलकर टोकलो और दरभंगा कुचाई के सुदूरवर्ती गांव से डोडा खरीद कर बाहर के लोगों को अधिक मुनाफे में बेचता था, 3 महीने पहले मुकेश के भाई लोकेश केसरी को खरसावां थाना पुलिस ने डोडा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

बरामद किए गए सामान
1. घटना में प्रयुक्त पिकअप वैन
2. गाड़ी के डाला में लोड प्लास्टिक के 70 बोरियों में कुल 632.4 किग्रा डोडा
3. 50 हजार नगद
4. विभिन्न कंपनी के तीन मोबाइल और सिम.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.