ETV Bharat / state

सरायकेला में वैक्सीन लेने जा रहे दो लोगों को ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर हुई मौत

author img

By

Published : Oct 10, 2021, 4:17 PM IST

Updated : Oct 10, 2021, 4:39 PM IST

सरायकेला के हाता चाईबासा मुख्य मार्ग तेलाई में एक ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों को कुचला दिया. जिसमें दोनों की मौत हो गई. घटना में मृतक महिला केशगडिया क्लस्टर में सहिया सुपरवाइजर थी. वो युवक को कोरोना वैक्सीन दिलाने चलियामा उपस्वास्थ्य केंद्र ले जा रही थी. इसी दौरान हादसा हो गया.

ETV Bharat
सड़क हादसा

सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के हाता चाईबासा मुख्य मार्ग तेलाई में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों को कुचला दिया. जिसमें दोनों की मौत हो गई. मृतक में एक महिला और युवक शामिल है. वहीं ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर पलट गया.

इसे भी पढे़ं: सरायकेला में सीमेंट व्यवसायी की निर्मम हत्या, पहले मारी गोली, फिर पत्थर से कुचला

गेडेसाई गांव का युवक मनोज गोप देवी जोजो को बाइक पर लेकर वैक्सीन लेने चलियामा उपस्वास्थ्य केंद्र जा रहा था. इसी दौरान तेलाई के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर झाड़ियों में घुस गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में महिला की मौके ही मौत हो गई. जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से मनोज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

परिजनों ने की मुआवजे की मांग

देवी जोजो पोटका पंचायत के रंगा मटिया की रहने वाली थी और वो केशगडिया क्लस्टर में सहिया सुपरवाइजर थी. घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. वहीं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. देवी जोजो एक कोरोना योद्धा थीं. ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. देवी जोजो के परिजनों ने सरकारी प्रवधानों के तहत उचित मुआवजा और परिवार के किसी एक लोगों को सहिया की नौकरी देने की मांग की. वहीं पुलिस घटना के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है.

सरायकेला: जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के हाता चाईबासा मुख्य मार्ग तेलाई में एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों को कुचला दिया. जिसमें दोनों की मौत हो गई. मृतक में एक महिला और युवक शामिल है. वहीं ट्रैक्टर भी अनियंत्रित होकर पलट गया.

इसे भी पढे़ं: सरायकेला में सीमेंट व्यवसायी की निर्मम हत्या, पहले मारी गोली, फिर पत्थर से कुचला

गेडेसाई गांव का युवक मनोज गोप देवी जोजो को बाइक पर लेकर वैक्सीन लेने चलियामा उपस्वास्थ्य केंद्र जा रहा था. इसी दौरान तेलाई के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर के बाद ट्रैक्टर झाड़ियों में घुस गया और अनियंत्रित होकर पलट गया. इस घटना में महिला की मौके ही मौत हो गई. जबकि मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की मदद से मनोज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई.

सड़क हादसे में दो लोगों की मौत

परिजनों ने की मुआवजे की मांग

देवी जोजो पोटका पंचायत के रंगा मटिया की रहने वाली थी और वो केशगडिया क्लस्टर में सहिया सुपरवाइजर थी. घटना के बाद बड़ी संख्या में स्थानीय लोग अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दी. वहीं ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग की. देवी जोजो एक कोरोना योद्धा थीं. ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई. देवी जोजो के परिजनों ने सरकारी प्रवधानों के तहत उचित मुआवजा और परिवार के किसी एक लोगों को सहिया की नौकरी देने की मांग की. वहीं पुलिस घटना के बाद मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Oct 10, 2021, 4:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.