ETV Bharat / state

पति को काम नहीं मिलने से तनाव में पत्नी ने की आत्महत्या, बीमारी से तंग वृद्ध ने भी दी जान - सरायकेला में एक वृद्ध ने की आत्महत्या

सरायकेला में एक दिन में एक महिला और वृद्ध ने फांसी लगाकर जान दे दी. जिले के आरआईटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलुपटांगा की रहनेवाली 48 साल की सोना हेम्ब्रम ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. वहीं आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित विकास नगर में बीमारी से तंग आकर संदीप कुमार घोष ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी.

two-people-committed-suicide-in-seraikela
महिला ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Sep 21, 2020, 9:30 PM IST

सरायकेला: जिले में आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलुपटांगा की रहनेवाली 48 साल की सोना हेम्ब्रम ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका के पति परशुराम हेम्ब्रम ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह ठेका मजदूरी का काम करता है. कोरोना महामारी के दौरान काम नहीं मिलने से उसकी पत्नी सोना हेम्ब्रम काफी दुखी थी. काफी दिनों से तनाव में चल रही थी. रविवार रात में उसने दुपट्टा के सहारे अपने घर में फांसी लगा ली.

घटना की जानकारी मिलने के बाद आरआइटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुछताछ के क्रम में मृतक के पति परशुराम हेम्ब्रम ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है. लॉकडाउन के बाद उसे मजदूरी का काम नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण घर में आर्थिक संकट गहरा गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं;- कुख्यात अपराधी कदीम खान हथियार के साथ गिरफ्तार, 2 दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने की आत्महत्या
आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित विकास नगर में बीमारी से तंग आकर संदीप कुमार घोष (69) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह साल 2011 में टायो फाउंड्री कंपनी से सेवानिवृत्त हुआ था. उसके बाद साल 2013 में उसे लकवा मार दिया था. तभी से इलाज कराकर वह परेशान था. सोमवार की सुबह करीब पांच बजे जब उसका बेटा सोकर उठा तो अपने पिता संदीप घोष का शव सीढ़ी के रेलिंग से लटकते देखा, जिसके बाद अन्य परिजनों और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.

सरायकेला: जिले में आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलुपटांगा की रहनेवाली 48 साल की सोना हेम्ब्रम ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका के पति परशुराम हेम्ब्रम ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि वह ठेका मजदूरी का काम करता है. कोरोना महामारी के दौरान काम नहीं मिलने से उसकी पत्नी सोना हेम्ब्रम काफी दुखी थी. काफी दिनों से तनाव में चल रही थी. रविवार रात में उसने दुपट्टा के सहारे अपने घर में फांसी लगा ली.

घटना की जानकारी मिलने के बाद आरआइटी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुछताछ के क्रम में मृतक के पति परशुराम हेम्ब्रम ने बताया कि वह मजदूरी का काम करता है. लॉकडाउन के बाद उसे मजदूरी का काम नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण घर में आर्थिक संकट गहरा गया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसे भी पढे़ं;- कुख्यात अपराधी कदीम खान हथियार के साथ गिरफ्तार, 2 दर्जन से अधिक मामले हैं दर्ज

बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने की आत्महत्या
आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया स्टेशन रोड स्थित विकास नगर में बीमारी से तंग आकर संदीप कुमार घोष (69) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह साल 2011 में टायो फाउंड्री कंपनी से सेवानिवृत्त हुआ था. उसके बाद साल 2013 में उसे लकवा मार दिया था. तभी से इलाज कराकर वह परेशान था. सोमवार की सुबह करीब पांच बजे जब उसका बेटा सोकर उठा तो अपने पिता संदीप घोष का शव सीढ़ी के रेलिंग से लटकते देखा, जिसके बाद अन्य परिजनों और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.