सरायकेला: खरसावां के ईचागढ़-तिरूलडीह के बीच गुरुवार को हथियार के साथ पकड़ाए दोनों बदमाश बंगाल में एक बकरी व्यापारी से 15 हजार रुपये लूटकर भागे थे. इसका खुलासा एसपी मो. अर्शी ने शुक्रवार को किया.
ये भी पढ़ें-देवघर में अवैध हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
तीन बदमाशों ने दिया था घटना को अंजाम
तीन बदमाशों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था, लेकिन एक भागने में सफल रहा. हालांकि, पुलिस ने उसका भी पता लगा लिया है. पुलिस ने उसे शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा किया है. एसपी मो. अर्शी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर कुछ अपराधी ईचागढ़ के रास्ते जमशेदपुर जा रहे थे, जिसकी गुप्त सूचना ईचागढ़ पुलिस को मिली थी.
एक अपराधी भागने में कामयाब
पुलिस को सूचना थी कि काले रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाश ईंचागढ़ होते हुए जमशेदपुर जा रहे हैं. सभी अपराधी बंगाल के सीमावर्ती थाना के बाघगुंडी में एक बकरी व्यापारी से पैसे लूटकर भागे थे. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की. वहीं, पुलिस के चंगुल में खुद को फंसता देख अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग भी की. इसके बावजूद पुलिस ने अमन सिंह और विशाल सिंह नाम के दो अपराधियों को पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, तीसरा अपराधी भागने में सफल रहा.