सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत बास्को नगर के कालिंदी टोला में कुंए से एक महिला और उसकी दो वर्षीय बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है.
बताया जाता है कि गुरुवार रात से संतोष महतो के कुंए के आसपास दुर्गन्ध फैल रही थी. ग्रामीणों ने कुंए में शव को देखते ही इसकी सूचना आदित्यपुर थाने को दी. रात में अंधेरा काफी होने की वजह से शव को शुक्रवार की सुबह काफी मशक्कत के बाद निकाला गया.
ये भी पढ़ें - इंस्टाग्राम वाला लव: पुलिसवाले की पत्नी को 19 साल के युवक से हुआ प्यार तो हो गई फरार
शव की पहचान मनोहरपुर निवासी जीतू मुंडा की लगभग 25 वर्षीय पत्नी एतवारी मुंडा और दो वर्षीय बेटी चूड़ामणि के रूप में की गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार पति जीतू मुंडा और मृतका एतवारी दोनों ही आसपास के क्षेत्रों में मजदूरी कर अपना भरण-पोषण कर रहे थे.
जिसके बाद चार दिन पहले अचानक जीतू मुंडा की पत्नी और बच्ची अपने घर से लापता हो गयी. तीन दिन तक जीतू मुंडा ने आसपास के क्षेत्रों में अपनी पत्नी और बेटी को काफी तलाश की और थक हार कर अपने गांव चला गया.
पढ़ें - NRC और CAA के समर्थन में उतरे देवघर के युवा, जगह-जगह जाकर लोगों को दी जानकारी
इधर पुलिस मौत के कारणों को जानने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है. वहीं पति अब तक घटनास्थल पर नही पहुंच पाया है, जिस कारण मामला संदिग्ध होता नजर आ रहा है. हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है.