सरायकेला: झारखंड सरकार के परिवहन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री चंपाई सोरेन ने समीक्षात्मक बैठक की. जिला समाहरणालय स्थित सभागार में संपन्न हुई उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर तुरंत संज्ञान लेते हुए निष्पादित करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए.
उन्होंने कहा कि सभी विभाग जिले के विकास के लिए क्रियान्वित जनकल्याणकारी योजनाओं को आपसी समन्वय के साथ ससमय पूरा करें. इस अवसर पर उन्होंने आदित्यपुर नगर निगम से प्राप्त शिकायतों, विद्युत विभाग से प्राप्त शिकायतों, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से प्राप्त शिकायतों तथा जिला खनन विभाग को प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए त्वरित निष्पादन करने के निर्देश दिए हैं.
यह भी पढ़ेंः राष्ट्रीय महिला आयोग ने दुमका सामूहिक दुष्कर्म मामले में लिया संज्ञान, DGP को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग
सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय को प्राप्त शिकायत में कचरा प्लांट से संबंधित भूमि विवाद की जानकारी लेते हुए उन्होंने अंचलाधिकारी सरायकेला को कचरा निष्पादित करने के लिए सभी आवश्यक एवं निश्चित दूरी के साथ भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए.
बैठक में उपस्थित उपायुक्त इकबाल आलम अंसारी ने बताया कि सरकार के 1 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आगामी 29 दिसंबर को सरायकेला स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में विकास मेला सह प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा 23 स्टाल लगाकर संचालित योजनाओं के तहत लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों सहित संबंधित योजना लाभों का वितरण किया जाएगा .