सरायकेला: दक्षिण-पूर्व रेलवे के आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास रविवार दोपहर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. यहां बंद पड़े रेल फाटक के पास मालगाड़ी की एक डिब्बे और रेलवे इंजन के बीच अचानक जोरदार टक्कर हो गई. जिससे फुट ओवरब्रिज का एक पिलर भी क्षतिग्रस्त हो गया.
जोरदार टक्कर
हालांकि, इस रेल दुर्घटना में कोई घायल या हताहत नहीं हुआ है. लेकिन इस दुर्घटना के बाद घंटों रेलवे ट्रैक पर मालगाड़ी का परिचालन बाधित रहा. बताया जाता है कि रेलवे स्टेशन के पास शंटिंग ट्रैक से एक मालगाड़ी को मेन ट्रैक पर लाया जा रहा था, इसी बीच उस ट्रैक के पास एक रेलवे इंजन भी अचानक आ गई, जहां दोनों के बीच जोरदार टक्कर हो गई.
ये भी पढ़ें- जमशेदपुर में फूलों से सजा दी अपनी छत, लोग कहते हैं 'फूलों की परी'
हाईटेंशन तार भी टूट कर पटरी पर गिरी
इस टक्कर में रेलवे के हाई टेंशन इलेक्ट्रिक तार भी टूट कर पटरी पर गिर गई. जिसे रेलवे के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए हटा दिया और पूर्व रेलवे ट्रैक को सुरक्षा के घेरे में ले लिया. फिलहाल दुर्घटना के असल कारण का पता नहीं चल सका है. वहीं रेलवे के अधिकारी पूरे मामले की गंभीरता से जांच भी कर रहे हैं.