ETV Bharat / state

सरायकेला: जिले में कुल 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर, क्वॉरेंटाइन में हैं 64 लोग - 64 people are quarantine in seraikela

सरायकेला जिले में 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिसमें 64 लोग कवॉरेंटाइन हैं. जिले एक एक व्यक्ति को जमात में शामिल होने के बाद क्ववारेंटाइन किया गया है.

Total 16 Quarantine Centers in seraikela
सरायकेला में कुल 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर
author img

By

Published : Apr 3, 2020, 3:59 PM IST

सरायकेला: जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर कई रोकथाम किए जा रहे हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कुल 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें 1300 संक्रमित लोगों को रखने की क्षमता है, जबकि वर्तमान में जिले में कुल 64 लोग क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं.

देखें पूरी खबर

वैश्विक महामारी और राष्ट्रीय आपदा घोषित कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले में 64 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है, जिसे जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर गठित टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. ताकि समय पर संक्रमण का पता चल सके और वक्त रहते इसे दूर किया जा सकें. 14 दिनों की अवधि तक संक्रमित को रखा जा रहा क्वॉरेंटाइन में जिला स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन प्रक्रिया सख़्ती से अपनाई जा रही है. वहीं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमित या संदिग्ध पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संदिग्ध की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर हर एक प्रक्रिया अपनाते हुए जांच की जा रही है. इस दौरान अगर संदिग्ध व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण जैसे सर्दी ,सूखी खांसी ,बुखार दिखाई पड़ते हैं तो उनकी जांच कर आगे कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हड़कंप, पूरे गांव को किया गया सील

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन जमात में जिले से शामिल एकमात्र व्यक्ति को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच करवाई लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है और फिलहाल उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है. जहां जिला स्वास्थ्य विभाग उसकी जांच कर रही है. गौरतलब है कि औरंगजेब दिल्ली के जमात में शामिल हुआ था, उस जमात में शामिल दूसरे प्रदेश के कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.

सरायकेला: जिले में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने को लेकर कई रोकथाम किए जा रहे हैं. इधर, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कुल 16 क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. जिनमें 1300 संक्रमित लोगों को रखने की क्षमता है, जबकि वर्तमान में जिले में कुल 64 लोग क्वॉरेंटाइन में रखे गए हैं.

देखें पूरी खबर

वैश्विक महामारी और राष्ट्रीय आपदा घोषित कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने पूरे जिले में 64 लोगों को क्वॉरेंटाइन में रखा गया है, जिसे जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर पर गठित टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. ताकि समय पर संक्रमण का पता चल सके और वक्त रहते इसे दूर किया जा सकें. 14 दिनों की अवधि तक संक्रमित को रखा जा रहा क्वॉरेंटाइन में जिला स्वास्थ्य विभाग ने क्वॉरेंटाइन प्रक्रिया सख़्ती से अपनाई जा रही है. वहीं, जिले के विभिन्न क्षेत्रों में संक्रमित या संदिग्ध पाए जाने पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर संदिग्ध की थर्मल स्क्रीनिंग से लेकर हर एक प्रक्रिया अपनाते हुए जांच की जा रही है. इस दौरान अगर संदिग्ध व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण जैसे सर्दी ,सूखी खांसी ,बुखार दिखाई पड़ते हैं तो उनकी जांच कर आगे कार्रवाई की जाती है.

ये भी पढ़ें- हजारीबाग में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हड़कंप, पूरे गांव को किया गया सील

बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन जमात में जिले से शामिल एकमात्र व्यक्ति को जिला स्वास्थ्य विभाग ने जांच करवाई लेकिन अब तक उसकी रिपोर्ट नहीं आई है और फिलहाल उसे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखा गया है. जहां जिला स्वास्थ्य विभाग उसकी जांच कर रही है. गौरतलब है कि औरंगजेब दिल्ली के जमात में शामिल हुआ था, उस जमात में शामिल दूसरे प्रदेश के कई लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिला है, इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.