ETV Bharat / state

OLX के नाम पर ठगी, दर-दर भटक रहा युवक - ठगी

गुमला जिले के कामडारा थाना अंतर्गत हफू औरा टोली का रहने वाला समीर होरो नाम का युवक सरायकेला जिले के आदित्यपुर पहुंचा. दरअसल ओएलएक्स के माध्यम से डीओ स्कूटी लेने आया है. लेकिन 2 दिनों से युवक को स्कूटी नहीं मिल रहा. स्कूटी बेचने वाले शख्स ने अकाउंट में स्कूटी के आधे पैसे डलवा फरार हो गया.

युवक हुआ ठगी का शिकार
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 11:40 AM IST

सरायकेला: गुमला जिले के कामडारा थाना अंतर्गत हफू औरा टोली का रहने वाला समीर होरो नाम का युवक सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना के आस पास बीते 2 दिनों से भटक रहा है. युवक यहां ओएलएक्स के माध्यम से डीओ स्कूटी लेने आया है. लेकिन 2 दिनों से युवक को स्कूटी नहीं मिल रहा, न ही ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने वाले शख्स का कोई पता चल पाया है.

युवक हुआ ठगी का शिकार

स्कूटी के नाम पर ठगी
समीर होरो ने बताया कि ओएलएक्स पर अजय यादव नाम के बीएसएफ जवान से उसकी डीओ स्कूटी की डील 29 हजार में हुई थी. जिसमें 13 हजार युवक ने पेटीएम के माध्यम से जमा करा दिया. युवक ने बताया कि अजय यादव नाम के व्यक्ति ने गाड़ी की डिलीवरी आदित्यपुर थाने के पास शनिवार को किए जाने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- चतरा: दो ट्रैक्टरों की टक्कर, 4 की मौत, 6 गंभीर

युवक परेशान
इधर, 13 हजार पेटीएम से दिए जाने के बाद अब अजय यादव नाम के व्यक्ति का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ मिल रहा है. ठगी का शिकार यह युवक बीते 2 दिनों से थाना और इसके आस पास चक्कर लगा रहा है और परेशान है.

सरायकेला: गुमला जिले के कामडारा थाना अंतर्गत हफू औरा टोली का रहने वाला समीर होरो नाम का युवक सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना के आस पास बीते 2 दिनों से भटक रहा है. युवक यहां ओएलएक्स के माध्यम से डीओ स्कूटी लेने आया है. लेकिन 2 दिनों से युवक को स्कूटी नहीं मिल रहा, न ही ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने वाले शख्स का कोई पता चल पाया है.

युवक हुआ ठगी का शिकार

स्कूटी के नाम पर ठगी
समीर होरो ने बताया कि ओएलएक्स पर अजय यादव नाम के बीएसएफ जवान से उसकी डीओ स्कूटी की डील 29 हजार में हुई थी. जिसमें 13 हजार युवक ने पेटीएम के माध्यम से जमा करा दिया. युवक ने बताया कि अजय यादव नाम के व्यक्ति ने गाड़ी की डिलीवरी आदित्यपुर थाने के पास शनिवार को किए जाने की बात कही थी.

ये भी पढ़ें- चतरा: दो ट्रैक्टरों की टक्कर, 4 की मौत, 6 गंभीर

युवक परेशान
इधर, 13 हजार पेटीएम से दिए जाने के बाद अब अजय यादव नाम के व्यक्ति का मोबाइल फोन स्वीच ऑफ मिल रहा है. ठगी का शिकार यह युवक बीते 2 दिनों से थाना और इसके आस पास चक्कर लगा रहा है और परेशान है.

Intro:ओएलएक्स के नाम पर ठगी का शिकार युवक खा रहा दर-दर की ठोकरें।


गुमला जिले के कामदारा थाना अंतर्गत हफू औरा टोली का रहने वाला समीर होरो नामक युवक सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना के आसपास बीते 2 दिनों से भटक रहा है युवक यहां ओ एल एक्स के माध्यम से डीओ स्कूटी लेने यहां आया है। लेकिन 2 दिनों से युवक को स्कूटी नहीं मिल रही ना ही ओएलएक्स पर स्कूटी बेचने वाला व्यक्ति का कोई पता चल पाया है।


Body:समीर होरो ने बताया कि ओ एल एक्स पर अजय यादव नाम के बीएसएफ जवान से उसकी डीओ स्कूटी की डील 29 हजार में हुई थी जिसमें 13हजार युवक ने पेटीएम के माध्यम से जमा करा दिया, युवक ने बताया कि अजय यादव नामक व्यक्ति ने गाड़ी की डिलीवरी आदित्यपुर थाने के पास शनिवार को किए जाने की बात कही थी इधर 13 हजार पेटीएम से दिए जाने के बाद अब अजय यादव नामक व्यक्ति का मोबाइल फोन स्विच ऑफ मिल रहा है, और ठगी का शिकार या युवक बीते 2 दिनों से थाना और इसके आसपास चक्कर लगा रहा है।

बाइट- समीर होरो, पीड़ित युवक ।



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.