सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल के कपाली ओपी अंतर्गत कांडरबेड़ा-दोमुहानी मुख्य सड़क पर एक ऑटो और कार की टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया, जिससे उसमें सवार सभी लोग दब गए, जबकि कार सड़क से उतरकर खेत में जा घुसी.
इसे भी पढ़ें- स्वास्थ्यकर्मी नहीं होने पर भी सेवा सदन अस्पताल में दो लोगों को लगा कोरोना का टीका, सिविल सर्जन ने भेजा शोकॉज नोटिस
ऑटो डोबो की ओर जा रहा था और उस पर सब्जियां लदी हुई थी. कार और ऑटो दोनों तेज रफ्तार में थे. इस घटना में ऑटो चालक और दो यात्री को गंभीर चोटें आईं हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल एमजीएम अस्पताल पहुंचाया. बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे, जो घटना के बाद मौके से फरार हो गए.
कार चला रहे एक युवक को भी हल्की चोट लगने की बात बताई जा रही है. घटना के बाद सड़क पर जाम की स्थिति बन गई थी. पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है. घायलों में ऑटो चालक शिव कुमार तिवारी, उसमें बैठे सब्जी विक्रेता निखिल महाली और रमेश महाली शामिल हैं.