सरायकेला: चांडिल थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और रामगढ़ कैनाल (Ramgarh Canal) में गिर गई. कार में चार लोग सवार थे, सभी कार समेत कैनाल में डूब गए. जैसे ही कार डूबी, आसपास हड़कंप मच गया और वे कार में सवार लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन लोग जब तक उन्हें निकाल पाते चार में से तीन लोगों की मौत(Three people died on the spot) चुकी थी.
इसे भी पढ़ें- दुमका: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई थी बाइक
स्थानीय लोगों और पुलिस से जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की और घटनास्थल पर पहुंचकर डूबी हुई कार से दो युवकों और एक महिला को गंभीर हालत में बाहर निकाला.
मृतकों के पॉकेट से मिले पहचान पत्र
गंभीर हालत में महिला को टीएमएच और बाकी बचे दो युवकों को एमजीएम अस्पताल(MGM Hospital) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक युवक पूरी तरह से स्वस्थ है. दोनों मृतकों की पॉकेट से मिले पहचान पत्र से ये जानकारी मिली है कि 30 साल के सुमित होरो हटिया के ओबरिया रोड का रहने वाला है. जबकि एक अन्य युवक विवेक टोपनो है.
इसे भी पढ़ें- लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन युवकों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा
हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो पाई है, उसकी पहचान के लिए पुलिस कोशिश में लगी है. हाल फिलहाल पुलिस कार में सवार सभी लोगों से संबंधित जानकारी इक्ट्ठा कर रही है, ताकि शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा सके.