ETV Bharat / state

तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत - seraikela body

सरायकेला-खरसावां जिले के रामगढ़ कैनाल(Ramgarh Canal) में कार डूबने से 4 लोगों मे से तीन की मौत हो गई. कार सवार लोगों की पहचान करने में पुलिस जुट गई है.

three people died due to drowning in chandil ramgarh canal of seraikela
सरायकेला: चांडिल के रामगढ़ कैनाल में कार डूबने से तीन लोगों की मौत, मौके से पहचान पत्र बरामद
author img

By

Published : Jul 25, 2021, 8:48 PM IST

Updated : Jul 25, 2021, 9:18 PM IST

सरायकेला: चांडिल थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और रामगढ़ कैनाल (Ramgarh Canal) में गिर गई. कार में चार लोग सवार थे, सभी कार समेत कैनाल में डूब गए. जैसे ही कार डूबी, आसपास हड़कंप मच गया और वे कार में सवार लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन लोग जब तक उन्हें निकाल पाते चार में से तीन लोगों की मौत(Three people died on the spot) चुकी थी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दुमका: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई थी बाइक

स्थानीय लोगों और पुलिस से जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की और घटनास्थल पर पहुंचकर डूबी हुई कार से दो युवकों और एक महिला को गंभीर हालत में बाहर निकाला.

three people died due to drowning in chandil ramgarh canal of seraikela
हादसे के बाद अफरा-तफरी

मृतकों के पॉकेट से मिले पहचान पत्र

गंभीर हालत में महिला को टीएमएच और बाकी बचे दो युवकों को एमजीएम अस्पताल(MGM Hospital) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक युवक पूरी तरह से स्वस्थ है. दोनों मृतकों की पॉकेट से मिले पहचान पत्र से ये जानकारी मिली है कि 30 साल के सुमित होरो हटिया के ओबरिया रोड का रहने वाला है. जबकि एक अन्य युवक विवेक टोपनो है.

three people died due to drowning in chandil ramgarh canal of seraikela
पुलिस ने शवों को निकाला बाहर

इसे भी पढ़ें- लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन युवकों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो पाई है, उसकी पहचान के लिए पुलिस कोशिश में लगी है. हाल फिलहाल पुलिस कार में सवार सभी लोगों से संबंधित जानकारी इक्ट्ठा कर रही है, ताकि शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा सके.

सरायकेला: चांडिल थाना इलाके में एक बड़ा हादसा हुआ है. एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गई और रामगढ़ कैनाल (Ramgarh Canal) में गिर गई. कार में चार लोग सवार थे, सभी कार समेत कैनाल में डूब गए. जैसे ही कार डूबी, आसपास हड़कंप मच गया और वे कार में सवार लोगों को बचाने की कोशिश करने लगे. लेकिन लोग जब तक उन्हें निकाल पाते चार में से तीन लोगों की मौत(Three people died on the spot) चुकी थी.

देखें पूरी खबर

इसे भी पढ़ें- दुमका: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बेकाबू होकर पेड़ से टकराई थी बाइक

स्थानीय लोगों और पुलिस से जानकारी मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई की और घटनास्थल पर पहुंचकर डूबी हुई कार से दो युवकों और एक महिला को गंभीर हालत में बाहर निकाला.

three people died due to drowning in chandil ramgarh canal of seraikela
हादसे के बाद अफरा-तफरी

मृतकों के पॉकेट से मिले पहचान पत्र

गंभीर हालत में महिला को टीएमएच और बाकी बचे दो युवकों को एमजीएम अस्पताल(MGM Hospital) पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच करने के बाद तीनों को मृत घोषित कर दिया. जबकि एक युवक पूरी तरह से स्वस्थ है. दोनों मृतकों की पॉकेट से मिले पहचान पत्र से ये जानकारी मिली है कि 30 साल के सुमित होरो हटिया के ओबरिया रोड का रहने वाला है. जबकि एक अन्य युवक विवेक टोपनो है.

three people died due to drowning in chandil ramgarh canal of seraikela
पुलिस ने शवों को निकाला बाहर

इसे भी पढ़ें- लातेहार में भीषण सड़क दुर्घटना, हादसे में तीन युवकों की मौत, मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा

हालांकि, महिला की पहचान नहीं हो पाई है, उसकी पहचान के लिए पुलिस कोशिश में लगी है. हाल फिलहाल पुलिस कार में सवार सभी लोगों से संबंधित जानकारी इक्ट्ठा कर रही है, ताकि शवों को उनके परिजनों को सौंपा जा सके.

Last Updated : Jul 25, 2021, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.