सरायकेला: खरसावां पुलिस ने बुद्धेश्वर कुंभकार हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले से जुड़े तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार करने के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हथियार बरामद
बता दें कि पुलिस ने इन अपराधियों के पास से हत्या में इस्तेमाल पिस्टल और चाकू भी बरामद किया है. साथ ही इनके पास से मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें- कांके लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला: सभी 11 आरोपी दोषी करार, 2 मार्च को सजा
गोली मारकर हत्या
दरअसल, बीते रविवार को सरायकेला थाना अंतर्गत बीरबांस गांव के बुद्धेश्वर कुंभकार नाम के युवक की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. जहां पुलिस को हालात काबू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
दो का आपराधिक इतिहास
इधर, पुलिस ने मामले से जुड़े तीनों अपराधियों शेख अनवर, अख्तर हुसैन और आसिफ अली उर्फ मुटरु को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार तीन में से दो अपराधी शेख अनवर और अख्तर हुसैन का आपराधिक इतिहास रहा है.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस ने मेयर को लिया आड़े हाथों, कहा- ACB की जांच को रोकना दुर्भाग्यपूर्ण
पुलिस जांच में जुटी
जिले के एसपी ने इस हत्याकांड के पीछे जमीन विवाद की बात कही है. वहीं इस खुलासा के बाद साफ हो गया है कि इलाके में जमीन माफियाओं का बोलबाला है. फिलहाल पुलिस जमीन माफियाओं की जड़ें खंगालने में जुट गई है.