सरायकेला: जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत कपाली ओपी पुलिस ने युवक पर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने के प्रयाश मामले में शुक्रवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों में कपाली निवासी राहुल सिंह, मंगल मांझी और भोलू अंसारी शामिल हैं.
15 फरवरी की रात हुई थी घटनाः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कपाली ओपी क्षेत्र निवासी लादेन महतो नामक शख्स को 15 फरवरी की रात आपसी विवाद के बाद तीनों आरोपियों ने पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया था. घटना की जानकारी कपाली पुलिस को मिलने के बाद गंभीर रूप से झुलसे युवक को इलाज के लिए फौरन एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां परिजनों ने युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था.
पीड़ित के परिजनों ने कपाली ओपी में दर्ज करायी थी प्राथमिकीः मामले में गंभीर रूप से झुलसे युवक के परिजनों ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी और पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की थी. वहीं कांड को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे. इधर, पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन में छापेमारी कर रही थी. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने फरार तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पेट्रोल छिड़क कर शख्स को जिंदा जलाने का किया था प्रयासः घटनाक्रम के अनुसार 15 फरवरी की रात तीनों आरोपियों ने मिलकर लादेन महतो के ऊपर डब्बे में रखा पेट्रोल छिड़क कर आग लगाने का प्रयास किया था. हालांकि इस घटना में वह बच गया था. वहीं ममले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने कांड दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.