सरायकेला: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 के लिए गुरुवार को तीसरे चरण का मतदान होना है. इधर सरायकेला-खरसावां जिले के ईचागढ़ विधानसभा सीट पर भी मतदान को स्वतंत्र और निष्पक्ष रूप से कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
वहीं आज ईचागढ़ विधानसभा सीट के सभी 337 बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना किया गया है. 137 बूथों के मतदान कर्मियों को मंगलवार को ही रवाना कर दिया गया और बुधवार को 180 मतदान केंद्रों के कर्मियों को रवाना किया गया.
ये भी पढ़ें - शिवराज सिंह चौहान ने कसा विपक्ष पर तंज, कहा- दारू, मुर्गा और खस्सी की पार्टी है महागठबंधन
वहीं जिले के उपायुक्त ए. दोड्डे ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा लेने की अपील की. जबकि जिले के एसपी एस कार्तिक ने भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिला पुलिस और प्रशासन भयमुक्त चुनाव संपन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.
ये भी पढ़ें - रांची: 5 विधानसभा क्षेत्र के लिए हुई पोलिंग पार्टी रवाना, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम
उन्होंने सभी मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने की अपील की, ताकि एक बेहतर सरकार का गठन हो सके. वहीं चुनाव पर्यवेक्षक ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर दिव्यांगों के लिए पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि सभी दिव्यांग मतदाता बिना किसी परेशानी के अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें.
ये भी पढ़ें - भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के कार्यक्रम में बेकाबू हुई भीड़, एक झलक पाने के लिए तोड़ डाले बैरिकेडिंग
गौरतलब है कि बीते 7 दिसंबर को संपन्न हुए दूसरे चरण के मतदान में सरायकेला और खरसावां विधानसभा सीटों पर लगभग 87 फ़ीसदी दिव्यांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. जो एक रिकॉर्ड है.