सरायकेला: जिला में चोरी की घटनाओं में इजाफा देखा जा रहा है. खासकर आरआइटी थाना क्षेत्र में इन दिनों हथियारबंद चोरों का आतंक देखा जा रहा है. रविवार देर रात चोरों ने एमआईजी 87 से नकद समेत करीब 10 की चोरी कर ली. इससे पहले वो भाजपा नेता के घर में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे.
सरायकेला में 10 लाख की चोरी की घटना को लेकर बताया जा रहा है कि उस बंद मकान का मालिक देवेंद्र प्रसाद अपनी पुत्री के यहां दुबई गये हुए है. उनका मकान लॉक था लेकिन बिल्डिंग के ऊपरी माले में किरायेदार रहता है. रविवार रात हथियारबंद चोर मकान का ग्रील तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया और आलमीरा तोड़कर कैश समेत सोने चांदी के आभूषण समेत 10 लाख से ज्यादा के सामान की चोरी कर फरार हो गए.
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार देवेंद्र प्रसाद कुछ दिन पहले अपनी बेटी के पास दुबई गये थे. चोरों ने पहले एमआईजी कॉलोनी की रेकी की और देर रात को एमआईजी 87 में चोरी की घटना को अंजाम दिया. आरआइटी थाना को इस मामले की सूचना को दे दी गयी है. जिसके बाद पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. बता दें कि देवेंद्र प्रसाद उषा मार्टिन में एचआर पद से सेवानिवृत हुए हैं.
भाजपा नेता शैलेंद्र सिंह के घर में घुसने का प्रयासः सरायकेला में चोरी की इस वारदात को लेकर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज को जमा किया है. इसमें हथियार से लैस करीब 5 की संख्या में चोर नजर आ रहे हैं. जिसमें सबसे पहले ये चोर भाजपा सिमडेगा प्रभारी शैलेंद्र सिंह के घर में दाखिल होने की कोशिश करते हुए नजर आए. इसके बाद इन चोरों ने एमआईजी कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया.
महिला से मारपीट कर स्कूटी की छिनतईः वहीं आरआइटी थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे कॉलोनी की रहने वाली राधिका राम नामक महिला से मारपीट की घटना हुई है. पीड़िता ने बागबेड़ा के रहने वाले राधेश्याम और उनकी पत्नी पर केस वापस लेने की धमकी देने, मारपीट करने और घर से स्कूटी की छिनतई का आरोप लगाया है. इसको लेकर पीड़िता ने आरआइटी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करवाया है. राधिका राम ने बताया कि उनसे सरायकेला न्यायालय में आरोपी के खिलाफ ST/SC एक्ट के तहत केस दर्ज करवाया है.
उसी केस को वापस लेने की धमकी देते हुए सोमवार को उसके रेलवे कॉलोनी स्थित मकान राधेश्याम और उसकी पत्नी रेखा देवी व एक अन्य व्यक्ति के साथ पहुंचे और गाली-गलौज करते हुए धमकी दी. इसके बाद उनके घर से स्कूटी उठाकर जाने लगे, विरोध करने पर उसे धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद केस नहीं उठाने की स्थिति में अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए चले गये. पुलिस इस शिकायत के आलोक में जांच कर रही है.