ETV Bharat / state

गर्मी के बढ़ते ही जंगल में लगने लगी आग, लगातार दूसरे दिन हुई दुर्घटना - जंगल में आग लगने का सिलसिला जारी

सरायकेला खरसावां जिले के जंगल में आग लगने का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी है. इलाके में प्रचंड गर्मी का प्रकोप आते ही जंगल में आग लगने का भी सिलसिला शुरू हो गया है. रामचन्द्रपुर वन में मंगलवार को भीषण आग गई.

The second day of fire in the forest of Seraikela
जंगलों में आग
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 11:25 AM IST

सरायकेलाः खरसावां जिले के जंगल में आग लगने का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी है. मंगलवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के राम चंद्रपुर के जंगल में भीषण आग लगा जो थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर है, साथ ही अगल-बगल घनी आबादी वाले गांव की है जहां की ऊंची ऊंची आग की लपटे देख कर आग की भयावहता साफ समझी जा सकी है.

देखें पूरी खबर

आग तेजी से गांव की ओर बढ़ रही थी. इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची जरूर लेकिन सीमित संसाधनों के आगे वह भी आग पर काबू पाने में बेबस नजर आए. वहीं विभाग के कर्मी ग्रामीण के साथ मिलकर पारंपरिक तरीके से आग पर काबू पाने में जुट गए हैं. इस संबंध में विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: मुख्यमंत्री राहत कोष में टाटा ने 10 करोड़ और अडानी ने दिए एक करोड़ रुपए

जंगल में चरने गए जानवर आगजनी से बचे
रामचंद्रपुर गांव के जंगलों में लगी भीषण आग पर ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर हल्का काबू पाया, लेकिन उस वक्त स्थिति और भयावह हो गई, जब आग भीतर जंगल की ओर बढ़ने लगा. बताया जाता कि जिस वक्त आगजनी की घटना हुई. उस वक्त कई पशु और जानवर जंगल में चर रहे थे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी पशुओं को सकुशल जंगल से बाहर निकाला गया.

सरायकेलाः खरसावां जिले के जंगल में आग लगने का सिलसिला लगातार दूसरे दिन भी जारी है. मंगलवार को गम्हरिया थाना क्षेत्र के राम चंद्रपुर के जंगल में भीषण आग लगा जो थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर है, साथ ही अगल-बगल घनी आबादी वाले गांव की है जहां की ऊंची ऊंची आग की लपटे देख कर आग की भयावहता साफ समझी जा सकी है.

देखें पूरी खबर

आग तेजी से गांव की ओर बढ़ रही थी. इधर स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर बिग्रेड की टीम पहुंची जरूर लेकिन सीमित संसाधनों के आगे वह भी आग पर काबू पाने में बेबस नजर आए. वहीं विभाग के कर्मी ग्रामीण के साथ मिलकर पारंपरिक तरीके से आग पर काबू पाने में जुट गए हैं. इस संबंध में विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज करते रहे.

ये भी पढ़ें- कोविड-19: मुख्यमंत्री राहत कोष में टाटा ने 10 करोड़ और अडानी ने दिए एक करोड़ रुपए

जंगल में चरने गए जानवर आगजनी से बचे
रामचंद्रपुर गांव के जंगलों में लगी भीषण आग पर ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने घंटों मशक्कत कर आग पर हल्का काबू पाया, लेकिन उस वक्त स्थिति और भयावह हो गई, जब आग भीतर जंगल की ओर बढ़ने लगा. बताया जाता कि जिस वक्त आगजनी की घटना हुई. उस वक्त कई पशु और जानवर जंगल में चर रहे थे, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सभी पशुओं को सकुशल जंगल से बाहर निकाला गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.