सरायकेला: केंद्रीय जल संसाधन विभाग की तरफ से झारखंड समेत पड़ोसी राज्य ओडिशा को सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना की शुरूआत की. इसके तहत इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 58,449 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा किए जाने को लेकर विभाग की तरफ से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. वहीं गत वर्ष 55,547 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचाई किए जाने के लक्ष्य को विभाग की तरफ से समय से पूरा कर लिया गया था.
स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत 58,499 हेक्टेयर सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित, चांडिल डैम में 183 मीटर रहेगा जलस्तर
सरायकेला जिला में स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत इस वर्ष 58,499 हेक्टेयर सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके साथ ही 14 हजार 949 करोड़ संशोधित लागत की परियोजना सरकार के पास प्रशासनिक स्वीकृति के लिए भेजी गई है.
सरायकेला: केंद्रीय जल संसाधन विभाग की तरफ से झारखंड समेत पड़ोसी राज्य ओडिशा को सिंचाई के लिए भरपूर पानी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने स्वर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना की शुरूआत की. इसके तहत इस वित्तीय वर्ष 2021-22 में 58,449 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचाई का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा किए जाने को लेकर विभाग की तरफ से प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. वहीं गत वर्ष 55,547 हेक्टेयर कृषि भूमि सिंचाई किए जाने के लक्ष्य को विभाग की तरफ से समय से पूरा कर लिया गया था.