सरायकेला: शहरी क्षेत्र के आवासीय कॉलोनी समेत औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी ने नदियों के प्रदूषण स्तर को काफी बढ़ा दिया है. जिसके कारण नदियां अब धीरे-धीरे नालों में तब्दील हो रही हैं. साथ ही प्रदूषणस्तर भी बढ़ रहा है.
नियंत्रण परिषद का दावा पुख्ता है इंतजाम
नदियों में बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने प्रदूषण रोकने के पुख्ता इंतजाम होने के दावे किए हैं. कोल्हान के एकमात्र प्रदूषण नियंत्रण कार्यालय द्वारा शहरी समेत औद्योगिक क्षेत्र में पर्याप्त मात्रा में संयंत्र स्थापित होने की बात कही जा रही है. लेकिन इन सबसे अलग जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है.
सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य है धीमा
शहरी समेत औद्योगिक क्षेत्र से निकलने वाले गंदे पानी को ट्रीटमेंट कर नदी में बहाए जाने को लेकर सरकार ने ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण की योजना बनाई है, लेकिन धीमी गति होने के कारण अब तक यह योजना पूरी तरह धरातल पर नहीं उतरी है. नतीजतन नदियों में गंदा पानी धड़ल्ले से बहाया जा रहा है.