ETV Bharat / state

आदित्यपुर में खेलने के दौरान सुतली बम ब्लास्ट, दो बच्चे घायल - Seraikela News

आदित्यपुर में सुतली बम ब्लास्ट हुआ है. इस घटना में दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दोनों घायलों को एमजीएम में भर्ती कराया गया है. घटना की सूचना के बाद आदित्यपुर थाने की पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.

Sutli bomb exploded
आदित्यपुर में खेलने के दौरान सुतली बम ब्लास्ट
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 9:43 PM IST

सरायकेला: आदित्यपुर के वार्ड संख्या 15 के निर्मलनगर में बुधवार को दो बच्चे को झारी में सुतली बम मिला और खिलौना समझकर एक घर में लाकर खेलने लगा. इसी दौरान बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में सिकरा और शिवा नामक दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दोनों घायल बच्चे को एमजीएम इलाज के लिए पहुंचाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए तीन दर्जन 'केन बम'



बताया जाता है कि जिस घर में सुतली बम ब्लास्ट हुआ है, वह चिंतामणि नामक महिला का है. इस मकान में गुरुवारी नामक महिला दो बच्चे और पति के साथ रहती हैं. बुधवार की सुबह सिकरा नामक बच्चा शौच के लिए बाहर गया तो उसे सुतली बम मिला. जिसे लेकर वह घर आ गया. घर में दोनों बच्चे सुतली बम से खेलने लगे. इसी दौरान ईंट से बम पर मारने लगा, जिससे बम ब्लास्ट किया. बम का स्प्रिन्टर दोनों बच्चों को लगा हैं. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जानकारी देते थाना प्रभारी

थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सुतली बम ब्लास्ट हुआ है, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए हैं. दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि बम कैसे झारी में पहुंचा. इसकी छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, वार्ड पार्षद डॉ नथुनी सिंह ने बताया कि बल फटा तो काफी तेज आवाज हुई. आवाज सुनकर घटनास्थल पहुंचे तो दोनों बच्चे घायल थे. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एमजीएम में भर्ती कराया गया है.

सरायकेला: आदित्यपुर के वार्ड संख्या 15 के निर्मलनगर में बुधवार को दो बच्चे को झारी में सुतली बम मिला और खिलौना समझकर एक घर में लाकर खेलने लगा. इसी दौरान बम ब्लास्ट हो गया. इस घटना में सिकरा और शिवा नामक दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन फानन में दोनों घायल बच्चे को एमजीएम इलाज के लिए पहुंचाया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, बरामद हुए तीन दर्जन 'केन बम'



बताया जाता है कि जिस घर में सुतली बम ब्लास्ट हुआ है, वह चिंतामणि नामक महिला का है. इस मकान में गुरुवारी नामक महिला दो बच्चे और पति के साथ रहती हैं. बुधवार की सुबह सिकरा नामक बच्चा शौच के लिए बाहर गया तो उसे सुतली बम मिला. जिसे लेकर वह घर आ गया. घर में दोनों बच्चे सुतली बम से खेलने लगे. इसी दौरान ईंट से बम पर मारने लगा, जिससे बम ब्लास्ट किया. बम का स्प्रिन्टर दोनों बच्चों को लगा हैं. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

जानकारी देते थाना प्रभारी

थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि सुतली बम ब्लास्ट हुआ है, जिसमें दो बच्चे घायल हो गए हैं. दोनों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि बम कैसे झारी में पहुंचा. इसकी छानबीन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, वार्ड पार्षद डॉ नथुनी सिंह ने बताया कि बल फटा तो काफी तेज आवाज हुई. आवाज सुनकर घटनास्थल पहुंचे तो दोनों बच्चे घायल थे. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को एमजीएम में भर्ती कराया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.