सरायकेलाः कोरोना के चलते राज्य में लॉकडाउन लागू है. सभी जगह सोशल डिस्टेंसिंग पालन के आदेश दिए गए हैं, लेकिन जिले के विभिन्न शहरी समेत ग्रामीण क्षेत्रों के सब्जी और हाट बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. इसकी लगातार शिकायत मिलने के बाद अब जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ा दी है. अब इन हाट बाजारों में मौके पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है.
साथ ही पुलिस बल भी बाजारों में मौजूद रहेगा जो सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों पर कार्रवाई करेंगे. राष्ट्रीय आपदा कोरोना वायरस संक्रमण खतरे को रोकने के लिए पूरे देश , राज्य समेत सरायकेला जिले में भी सुरक्षा के कई इंतजाम किए जा रहे हैं,
इसमें सबसे अहम सोशल डिस्टेंसिंग है, लेकिन हाट बाजारों में इस सोशल डिस्टेंसिंग की खूब धज्जियां उड़ रही हैं. प्रशासन द्वारा तय समय पर लोग इकट्ठे होकर ज़रूरत की चीजें खरीदने आ रहे हैं.
ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा , जबकि संक्रमण का खतरा भी लगातार बना रहता है. सरायकेला जिला प्रशासन ने अब इन हाट बाजारों में कड़ाई की है.
अब हाट बाजारों में पुलिस बल तैनात है. वहीं मौके पर मजिस्ट्रेट भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग को नहीं मानने वाले लोगों को चिन्हित कर मौके पर ही उनके विरुद्ध कार्रवाई करेंगे.
सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक लगेंगे हाट बाजार
लॉकडाउन के बीच अक्सर हाट बाजारों में उमड़ी भीड़ को कम करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने एहतियात के कदम उठाएं हैं.
अक्सर देखने को मिल रहा था कि लोग शाम के वक्त बाजारों में सब्जी और रोजमर्रा की चीजें खरीदने भीड़ लगा रहे थे , जिस पर जिले के उपायुक्त एसडीओ समेत अन्य वरीय अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए अब सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक ही सब्जी और हाट बाजार लगाने का निर्देश दिया है.
वहीं सभी नियमों का सख्ती से पालन की भी घोषणा की जा रही है. इधर जिला प्रशासन ने साफ कर दिया है कि सोशल डिस्टेंसिंग लॉक डाउन नहीं मानने वाले लोगों की अब खैर नहीं है. पुलिस उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई का भी मन बना चुकी है.