सरायकेलाः दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुख्य सचिव और स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश के आलोक में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ए दोड्डे की अध्यक्षता में बैठक की गई. बैठक में जिले के सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. वहीं, संक्रमण रोकने के लिए उपायुक्त ने भीड़ वाले स्थान माॅल, पार्क, स्कूल को 14 अप्रैल तक फिलहाल बंद करने का आदेश संबंधित अधिकारियों को दिया है.
ये भी पढ़ें-कोरोना के 'कहर' को लेकर दहशत जारी, CBSE ने रद्द की परीक्षाएं
उपायुक्त ने अपने आसपास में भी इसके प्रति लोगों को जागरूक करने का संदेश दिया. उन्होंने बताया कि सदर हॉस्पिटल सरायकेला में आपातकालीन सुविधा हेतु आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जिसमें जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क और तैयार है. इसके अलावा उपायुक्त ए दोड्डे ने जिलावासियों से भी अनुरोध किया है कि किसी प्रकार के भीड़-भाड़ वाले जैसे आयोजन पर रोक और प्रशासनिक आदेश पर रोक लगा दिया गया है.
वहीं, उपायुक्त ने अपील करते हुए कहा है कि कोरोना वायरस से जुड़े अफवाहों से बचे और बीमारी के लक्षण में नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करते हुए 104 टॉल फ्री नंबर पर संबंधित जानकारी के साथ जागरूक करे.