सरायकेला: जिला में फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया जाना प्रारंभ किया जा चुका है. इसी कड़ी में शनिवार को सदर अस्पताल में जिला एसपी मोहम्मद अर्शी और एसडीपीओ राकेश रंजन को स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज दिया.
एसपी ने लोगों से की अपील
वैक्सीन लेने के बाद एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि महामारी से बचाव को लेकर वैक्सीन ही एकमात्र उपाय है, ऐसे में सभी लोग अवश्य वैक्सीन लें. एसपी ने वैक्सीनेशन से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए बताया कि लोग तरह-तरह से वैक्सीनेशन के खिलाफ दुष्प्रचार और भ्रांतियां फैला रहे थे लेकिन यह सब झूठ है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों को बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन का दोनों डोज लेना अति आवश्यक है.
ये भी पढ़े- नए मंत्री हफीजुल हसन को मिली बड़ी जिम्मेदारी, दिया गया इस मंत्रालय का प्रभार
एसडीपीओ राकेश रंजन ने वैक्सीनेशन के बाद अनुभव साझा करते हुए बताया कि वैक्सीन लेने के बाद शरीर में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी नहीं होती है. अथक प्रयास के बाद यह वैक्सीन उपलब्ध हो सका है, इसलिए लोगों को अवश्य वैक्सीन लगाना चाहिए.