सरायकेला: जिले में भी महाशिवरात्रि के अवसर पर कई धार्मिक कार्यक्रम और अनुष्ठान का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा थाना शिव मंदिर परिसर से महाशिवरात्रि के पावन मौके पर भगवान शिव की बारात निकाली गई. जिसमें सैकड़ों की संख्या में शिव भक्त शामिल हुए और जमकर थिरके.
महाशिवरात्रि के पावन मौके पर कांड्रा थाना स्थित शिव मंदिर से हर साल भव्य और आकर्षक शिव बारात निकाली जाती है जो कि पूरे नगर की भ्रमण कर वापस शिव मंदिर में लौटती है और देर रात तक यहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह संपन्न कराया जाता है. शिव बारात में मुख्य आकर्षण का केंद्र शिव के बाराती रहते हैं, जो कि आकर्षक झांकियों से सुसज्जित होकर मदमस्त झूमते नाचते और गाते हैं.
इस मौके पर स्थानीय महिला-पुरुष भी बड़ी संख्या में शिव बारात का हिस्सा बनते हैं और भक्ति भाव के साथ जुलूस में शामिल होकर नगर भ्रमण करते हैं. थाना परिसर से निकाला गया यह शिव बारात भव्य झांकी के साथ कांड्रा बाजार, स्टेशन चौक, एसकेजी कॉलोनी तक निकाला गया. जहां अपने आराध्य देव भोलेनाथ के बरात में शामिल होने सभी ललायित रहे.
ये भी देखें- 'पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम' से आमलोग और पुलिस के बीच दूरी होगी कम, मिलकर करेंगे अपराधियों का सामना
शिव भक्तों के निकाले गए शिव बारात की झांकी में प्रमुख रूप से भगवान शिव, माता पार्वती, भगवान गणेश, नंदी, हनुमान समेत भूत पिशाच और बेताल भी शामिल रहे, जिन्होंने लोगों को खूब लुभाया.