ETV Bharat / state

आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से महिला ड्रग पेडलर गिरफ्तार, 230 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद - seraikela news

सरायकेला के आदित्यपुर में पुलिस ने एक महिला ड्रग पेडलर को 230 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ड्रग सप्लायर की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. Female drug smuggler arrested in Seraikela

Female drug smuggler arrested in Seraikela
Female drug smuggler arrested in Seraikela
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 9, 2023, 3:24 PM IST

मुस्लिम बस्ती से महिला ड्रग पेडलर गिरफ्तार

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर बेचने वाली एक महिला ड्रग तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने महिला के पास से कुल 230 पैकेट (करीब 20 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया है. सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: Seraikela Crime: पुलिस के शिकंजे में फंसा कुख्यात ड्रग पेडलर फिरोज, 750 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

आदित्यपुर जियाडा स्थित कैंप कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाकर मुस्लिम बस्ती के अहमद गली में छापेमारी कर 38 वर्षीय नजमुन निशा को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान एक काली पॉलिथीन में कुल 230 पैकेट और 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि महिला को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक ड्रग तस्कर से ब्राउन शुगर की आपूर्ति की गई थी, जिसे वह मुस्लिम कॉलोनी इलाके में बेचने का काम कर रही थी.

सप्लायर मोगला की तलाश कर रही पुलिस: गिरफ्तार महिला ड्रग तस्कर को ब्राउन शुगर की आपूर्ति पश्चिम बंगाल अंतर्गत मुर्शिदाबाद जिले के लालगोटा निवासी मोगला ने की थी. सरायकेला पुलिस को मोगला की लंबे समय से तलाश थी, जो लगातार इस इलाके में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था.

सरायकेला के पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने कहा कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर तस्करी के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं पुलिस गिरफ्तार महिला ड्रग तस्कर की आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ ट्रेनिंग डीएसपी पूजा कुमारी, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

मुस्लिम बस्ती से महिला ड्रग पेडलर गिरफ्तार

सरायकेला: जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर बेचने वाली एक महिला ड्रग तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने महिला के पास से कुल 230 पैकेट (करीब 20 ग्राम) ब्राउन शुगर बरामद किया है. सरायकेला एसपी डॉ विमल कुमार ने पूरे मामले की जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: Seraikela Crime: पुलिस के शिकंजे में फंसा कुख्यात ड्रग पेडलर फिरोज, 750 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार

आदित्यपुर जियाडा स्थित कैंप कार्यालय में मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने बताया कि आदित्यपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एक महिला मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत एक टीम बनाकर मुस्लिम बस्ती के अहमद गली में छापेमारी कर 38 वर्षीय नजमुन निशा को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान एक काली पॉलिथीन में कुल 230 पैकेट और 20 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया. पुलिस पूछताछ में पता चला कि महिला को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के एक ड्रग तस्कर से ब्राउन शुगर की आपूर्ति की गई थी, जिसे वह मुस्लिम कॉलोनी इलाके में बेचने का काम कर रही थी.

सप्लायर मोगला की तलाश कर रही पुलिस: गिरफ्तार महिला ड्रग तस्कर को ब्राउन शुगर की आपूर्ति पश्चिम बंगाल अंतर्गत मुर्शिदाबाद जिले के लालगोटा निवासी मोगला ने की थी. सरायकेला पुलिस को मोगला की लंबे समय से तलाश थी, जो लगातार इस इलाके में ब्राउन शुगर की सप्लाई करता था.

सरायकेला के पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार ने कहा कि आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में ब्राउन शुगर तस्करी के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं पुलिस गिरफ्तार महिला ड्रग तस्कर की आपराधिक गतिविधियों की भी जांच कर रही है. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक के साथ ट्रेनिंग डीएसपी पूजा कुमारी, आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार, सब इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.