ETV Bharat / state

Seraikela News: सरायकेला में स्कूली छात्र की गड्ढे के पानी में डूबने से मौत, स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान निकला था कैंपस के बाहर - छात्र की स्थिति गंभीर

सरायकेला में दिल दहलाने वाली घटना हुई है. गम्हरिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल के छात्र की पानी से भरे गड्ढे में डूबने से मौत हो गई है. छात्र स्कूल में आठवीं कक्षा में पढ़ता था. स्कूल में लंच ब्रेक के दौरान वह बाहर निकला था. इसी दौरान हादसा हो गया.

http://10.10.50.75//jharkhand/29-August-2023/jh-ser-01-chhatra-maut-jh10027_29082023152025_2908f_1693302625_286.jpg
School Student Died Due To Drowning In Pit Water
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 29, 2023, 6:36 PM IST

सरायकेला-खरसावां: सरायकेला में एक स्कूली छात्र की गड्ढे के पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है. जानकारी के अनुसार स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र शुभंकर मंडल मंगलवार को प्रतिदिन की तरह स्कूल गया था. स्कूल में टिफिन ब्रेक के दौरान वह स्कूल के कैंपस से बाहर निकला था. इसी दौरान स्कूल के समीप एक गड्ढे में छात्र की डूबने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि स्कूल के पास गड्ढे में छात्र फिसल कर गिर गया था. जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट मामला: जिला बाल कल्याण समिति ने शुरू की जांच, स्कूल प्रबंधन पर सहयोग नहीं करने का आरोप

शिक्षकों और ग्रामीणों ने छात्र को गड्ढे से बाहर निकालाः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के अन्य बच्चों ने मामले की सूचना विद्यालय के शिक्षकों को दी. वहीं जानकारी मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन, स्थानीय पार्षद ममता बेज समेत कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और छात्र को गड्ढे से काफी मशक्कत से बाहर निकाला. इसके बाद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. वहीं देर होने के बाद छात्र की स्थिति गंभीर हो गई थी.

अस्पताल पहुंचने के बाद छात्र ने तोड़ा दमः इसके बाद स्थानीय पार्षद ममता बेज ने अपनी स्कूटी से छात्र को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने एडमिट कर छात्र का इलाज प्रारंभ किया ही था कि, तब तक छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार के सदस्य अस्पताल में पहुंच गए और शव को देख कर बिलख-बिलख कर रोने लगे. वहीं घटना के बाद पूरे बस्ती में मातम पसर गया है. वहीं विद्यालय परिवार में भी शोक की लहर फैल गई है.

सरायकेला-खरसावां: सरायकेला में एक स्कूली छात्र की गड्ढे के पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना गम्हरिया थाना क्षेत्र के एक स्कूल का है. जानकारी के अनुसार स्कूल के आठवीं कक्षा का छात्र शुभंकर मंडल मंगलवार को प्रतिदिन की तरह स्कूल गया था. स्कूल में टिफिन ब्रेक के दौरान वह स्कूल के कैंपस से बाहर निकला था. इसी दौरान स्कूल के समीप एक गड्ढे में छात्र की डूबने से मौत हो गई है. बताया जाता है कि स्कूल के पास गड्ढे में छात्र फिसल कर गिर गया था. जिससे उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-प्रिंसिपल द्वारा छात्राओं के साथ मारपीट मामला: जिला बाल कल्याण समिति ने शुरू की जांच, स्कूल प्रबंधन पर सहयोग नहीं करने का आरोप

शिक्षकों और ग्रामीणों ने छात्र को गड्ढे से बाहर निकालाः वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद स्कूल के अन्य बच्चों ने मामले की सूचना विद्यालय के शिक्षकों को दी. वहीं जानकारी मिलने के बाद विद्यालय प्रबंधन, स्थानीय पार्षद ममता बेज समेत कई ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और छात्र को गड्ढे से काफी मशक्कत से बाहर निकाला. इसके बाद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंची. वहीं देर होने के बाद छात्र की स्थिति गंभीर हो गई थी.

अस्पताल पहुंचने के बाद छात्र ने तोड़ा दमः इसके बाद स्थानीय पार्षद ममता बेज ने अपनी स्कूटी से छात्र को गम्हरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने एडमिट कर छात्र का इलाज प्रारंभ किया ही था कि, तब तक छात्र की मौत हो गई. छात्र की मौत की खबर मिलते ही उसके परिवार के सदस्य अस्पताल में पहुंच गए और शव को देख कर बिलख-बिलख कर रोने लगे. वहीं घटना के बाद पूरे बस्ती में मातम पसर गया है. वहीं विद्यालय परिवार में भी शोक की लहर फैल गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.