ETV Bharat / state

पूर्व उप मुख्यमंत्री की पत्नी ने जीता चुनाव, कहा- ये मेरी नहीं जनता की जीत है - Savita Mahato won the election

झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो पहली बार चुनाव लड़ीं, जिसमें उन्होंने जीत हासिल की है. जेएमएम के टिकट से सविता महतो चुनावी मैदान में थी.

Savita Mahato won election from ichagarh assembly seat
सविता महतो हुई विजयी
author img

By

Published : Dec 24, 2019, 5:47 AM IST

सरायकेला: जिले के ईचागढ़ विधानसभा सीट से झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने जीत हासिल की है. सविता महतो जेएमएम के टिकट से चुनावी मैदान में पहली बार उतरी थीं. उन्होंने अपनी जीत को अप्रत्याशित जीत बताया है.

देखें पूरी खबर

सविता महतो ने शुरुआती दौर से चुनावी नतीजों में जो बढ़त बनाई वह लगातार जारी रहा. उन्हें कुल 57,546 वोट मिला. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के प्रत्याशी हरेलाल महतो को 18,836 मतों से पटखनी दी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी साधु चरण महतो को 38,485 मत हासिल हुआ. 2014 से साधु चरण महतो यहां से विधायक थे, लेकिन इस बार वो तीसरे पायदान पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें:- हेमंत सोरेन के माथे सजेगा झारखंड का ताज, जानिये कैसे हुई उनकी राजनीतिक शुरुआत


चुनाव जीतने के बाद सविता महतो ने अपनी इस जीत को जनता और पार्टी की जीत बताया. उन्होंने कहा कि उनके पति स्वर्गीय सुधीर महतो के जो अधूरे सपने हैं वह पूरा करेंगी. आपको बता दें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक प्रत्याशी थे ,यहां कुल 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे थे, जिनमें सविता महतो ही एकमात्र महिला प्रत्याशी थी.

सरायकेला: जिले के ईचागढ़ विधानसभा सीट से झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने जीत हासिल की है. सविता महतो जेएमएम के टिकट से चुनावी मैदान में पहली बार उतरी थीं. उन्होंने अपनी जीत को अप्रत्याशित जीत बताया है.

देखें पूरी खबर

सविता महतो ने शुरुआती दौर से चुनावी नतीजों में जो बढ़त बनाई वह लगातार जारी रहा. उन्हें कुल 57,546 वोट मिला. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के प्रत्याशी हरेलाल महतो को 18,836 मतों से पटखनी दी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी साधु चरण महतो को 38,485 मत हासिल हुआ. 2014 से साधु चरण महतो यहां से विधायक थे, लेकिन इस बार वो तीसरे पायदान पर पहुंच गए.

इसे भी पढ़ें:- हेमंत सोरेन के माथे सजेगा झारखंड का ताज, जानिये कैसे हुई उनकी राजनीतिक शुरुआत


चुनाव जीतने के बाद सविता महतो ने अपनी इस जीत को जनता और पार्टी की जीत बताया. उन्होंने कहा कि उनके पति स्वर्गीय सुधीर महतो के जो अधूरे सपने हैं वह पूरा करेंगी. आपको बता दें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक प्रत्याशी थे ,यहां कुल 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे थे, जिनमें सविता महतो ही एकमात्र महिला प्रत्याशी थी.

Intro:सरायकेला जिले के ईचागढ़ विधानसभा सीट से पहली बार राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए जीत हासिल की है। सविता महतो के इस जीत को अप्रत्याशित भी करार दिया जा रहा है।


Body:ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में बिल्कुल शांतिपूर्ण तरीके से चुनावी शंखनाद करते हुए उप मुख्यमंत्री स्वर्गीय सुधीर महतो की धर्मपत्नी सविता महतो ने जीत हासिल की, जेएमएम प्रत्याशी सविता महतो ने शुरुआती दौर से चुनावी नतीजों में जो बढ़त बनाई वह लगातार जारी रहा और अंततः इन्हें जीत हासिल हुई।

सविता महतो ने कुल 57,546 मत प्राप्त किए जहां उन्होंने अपने निकटतम आजसू के प्रत्याशी हरेलाल महतो को 18,836 मतों से पटखनी दी वही भाजपा के प्रत्याशी साधु चरण महतो 38,485 मत प्राप्त हुए, यहां भाजपा के विधायक होने के बाद भी भाजपा की उपस्थिति कम रही और साधु चरण महतो तीसरे पायदान पर आ पहुंचे।

इधर चुनाव जीतने के बाद झामुमो प्रत्याशी सविता महतो ने अपने इस जीत को जनता और पार्टी कैडर की जीत करार दिया। उन्होंने कहा कि उनके पति स्वर्गीय सुधीर महतो के जो आधे अधूरे सपने हैं वह इन्हें पूरा करेंगे ।


Conclusion:इस मौके पर सविता महतो के साथ उनकी बेटियां भी मौजूद रही जो चुनावी समर में एक साथ कदमताल करती रहीं ।ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक प्रत्याशी थे ,यहां कुल 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे थे ,जिनमें सविता महतो ही एकमात्र महिला प्रत्याशी थी।

बाइट- सविता महतो , विधायक , झामुमो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.