सरायकेला: जिले के ईचागढ़ विधानसभा सीट से झारखंड के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो की पत्नी सविता महतो ने जीत हासिल की है. सविता महतो जेएमएम के टिकट से चुनावी मैदान में पहली बार उतरी थीं. उन्होंने अपनी जीत को अप्रत्याशित जीत बताया है.
सविता महतो ने शुरुआती दौर से चुनावी नतीजों में जो बढ़त बनाई वह लगातार जारी रहा. उन्हें कुल 57,546 वोट मिला. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी आजसू के प्रत्याशी हरेलाल महतो को 18,836 मतों से पटखनी दी. वहीं बीजेपी प्रत्याशी साधु चरण महतो को 38,485 मत हासिल हुआ. 2014 से साधु चरण महतो यहां से विधायक थे, लेकिन इस बार वो तीसरे पायदान पर पहुंच गए.
इसे भी पढ़ें:- हेमंत सोरेन के माथे सजेगा झारखंड का ताज, जानिये कैसे हुई उनकी राजनीतिक शुरुआत
चुनाव जीतने के बाद सविता महतो ने अपनी इस जीत को जनता और पार्टी की जीत बताया. उन्होंने कहा कि उनके पति स्वर्गीय सुधीर महतो के जो अधूरे सपने हैं वह पूरा करेंगी. आपको बता दें ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक प्रत्याशी थे ,यहां कुल 31 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे थे, जिनमें सविता महतो ही एकमात्र महिला प्रत्याशी थी.