सरायकेला: सभी जिलों में हर बुधवार और शनिवार को "सरकार आपके द्वार कार्यक्रम" का आयोजन करने का निर्देश दिया गया है. इसी कड़ी में आज जिले के कुकड़ू प्रखंड के ईचाडीह पंचायत भवन में उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में सरकार आपके द्वार सह जनता दरबार का आयोजन किया गया.
इस दौरान उप विकास आयुक्त आमजनों की समस्याओं से अवगत हुए. कार्यक्रम में आम जनता के द्वारा सड़क, विद्यालय में शिक्षक की कमी, राशन न मिलने, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन और प्रधानमंत्री आवास योजना, इंद्रा आवास योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायतें सामने आई. इस दौरान उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं का समाधान करें.
पेंशन और राशन से संबंधित मामलों को 7 दिन के अंदर निपटाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो को दिया गया. कार्यक्रम में विभागों के द्वारा काउंटर लगाकर आवेदन दिया और प्राप्त किया गया और योजना से संबंधित जानकारी साझा की गई.
कार्यक्रम के दौरान सनातन भुईयां गांव- आदरडीह को उप विकास आयुक्त ने ट्राइ साइकिल दी और उनको पेंशन और राशन उपलब्ध कराने हेतू प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने जनता को संबोधित करते हुए सभी से अपील की कि वे अपनी शिकायत को जिला प्रशासन के सामने रखें. उप विकास आयुक्त ने 60-70% मामलों को ऑन द स्पॉट निष्पादन करने का निर्देश दिया.
इस दौरान अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, आईटीडीए निदेश अरुण वाल्टर सांगा, SDO चांडिल विनय कुमार मिश्रा, DRDA निदेशक श्री मुस्तकीम अंसारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कुकड़ू श्री गरिजा शंकर महतो और सभी विभागीय पदाधिकारी के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.