ETV Bharat / state

सरायकेलाः जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की कोरोना से मौत, अधिवक्ताओं में शोक की लहर - सरायकेला जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा

सरायकेला में सोमवार रात जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अधिवक्ता उमाकांत मिश्रा की कोरोना से मौत हो गई. अध्यक्ष के निधन पर एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारियों और अधिवक्ताओं ने शोक व्यक्त किया है.

corona virus.
व्यवहार न्यायालय.
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 12:22 PM IST

सरायकेलाः जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना से हो रही मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सरायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अधिवक्ता उमाकांत मिश्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिनका इलाज जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा था. सोमवार देर रात इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की मौत
जिले में 20 जुलाई को अधिवक्ता और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें टीएमएच के कोविड-19 वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उमाकांत मिश्रा को लगातार सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लेकिन सोमवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

परिवार के 6 लोग पाए गए थे संक्रमित
बताया जा रहा है कि स्वर्गीय उमाकांत मिश्रा के परिवार के कुल 6 लोग जांच के क्रम में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से तीन सदस्य स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, इनकी पत्नी की स्थिति अभी-भी गंभीर बनी हुई है और उनका भी इलाज लगातार टीएमएच कोविड-19 में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- रांची: अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की आज सांकेतिक हड़ताल, 5 अगस्त से कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बार एसोसिएशन-अधिवक्ताओं में शोक की लहर
इस दुखद घटना के बाद सरायकेला जिले के बार एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने अपने अध्यक्ष के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही अधिवक्ताओं ने इसे अपूरणीय क्षति करार दिया है. गौरतलब है कि 20 जुलाई को अध्यक्ष के संक्रमित पाए जाने के बाद अधिवक्ताओं ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोर्ट में कामकाज बंद किया गया था.

बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 330 हो गई है, जिनमें से अब तक 167 लोग कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके हैं. वहीं, जिले में कोरोना से मरने वाले संक्रमितों की संख्या अब 6 हो गई है.

सरायकेलाः जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं कोरोना से हो रही मौतों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में सरायकेला खरसावां जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सह अधिवक्ता उमाकांत मिश्रा भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिनका इलाज जमशेदपुर के टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा था. सोमवार देर रात इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गई.

जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष की मौत
जिले में 20 जुलाई को अधिवक्ता और जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत मिश्रा कोरोना संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें टीएमएच के कोविड-19 वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. उमाकांत मिश्रा को लगातार सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. लेकिन सोमवार देर रात इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

परिवार के 6 लोग पाए गए थे संक्रमित
बताया जा रहा है कि स्वर्गीय उमाकांत मिश्रा के परिवार के कुल 6 लोग जांच के क्रम में कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इनमें से तीन सदस्य स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं, इनकी पत्नी की स्थिति अभी-भी गंभीर बनी हुई है और उनका भी इलाज लगातार टीएमएच कोविड-19 में चल रहा है.

इसे भी पढ़ें- रांची: अनुबंधित स्वास्थ्यकर्मियों की आज सांकेतिक हड़ताल, 5 अगस्त से कार्य बहिष्कार की चेतावनी

बार एसोसिएशन-अधिवक्ताओं में शोक की लहर
इस दुखद घटना के बाद सरायकेला जिले के बार एसोसिएशन से जुड़े पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने अपने अध्यक्ष के निधन पर शोक व्यक्त किया है. साथ ही अधिवक्ताओं ने इसे अपूरणीय क्षति करार दिया है. गौरतलब है कि 20 जुलाई को अध्यक्ष के संक्रमित पाए जाने के बाद अधिवक्ताओं ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोर्ट में कामकाज बंद किया गया था.

बता दें कि सरायकेला-खरसावां जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 330 हो गई है, जिनमें से अब तक 167 लोग कोरोना से जंग जीत कर घर जा चुके हैं. वहीं, जिले में कोरोना से मरने वाले संक्रमितों की संख्या अब 6 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.