सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सबसे व्यस्ततम एस टाइप चौक पर बुधवार सुबह-सुबह बेखौफ अपराधियों का तांडव एक बार फिर देखने को मिला. जहां बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने सरेआम गोली मारकर बिल्डिंग मैटेरियल और बालू सप्लायर सुजय नंदी नामक युवक की हत्या कर दी.
बता दें कि बुधवार सुबह बालू सप्लायर सुजय नंदी रोजाना की तरह अपने दुकान और गोदाम के आगे माझी टोला जाने वाले मुख्य सड़क किनारे अपनी बाइक पर बैठा हुआ था. तभी दो अपराधियों ने बालू सप्लायर के सिर में सटाकर फायरिंग की, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इधर घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बाइक सवार अपराधियों को खदेड़ा गया, लेकिन बाइक सवार तेज गति से आदित्यपुर से होकर बिस्टुपुर की ओर भाग निकले. घटना के फौरन बाद आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सुजय नंदी को जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस घटना के फौरन बाद आदित्यपुर नगर निगम के डिप्टी मेयर बॉबी सिंह भी टीएमएच अस्पताल पहुंचे. जहां इन्होंने घटना की निंदा करते हुए अपराधियों के बढ़ते मनोबल और हेमंत सरकार में विधि व्यवस्था ठप होने पर आक्रोश जाहिर किया.
जेल में बंद अपराधी कृष्णा गोप से चल रहा था विवाद
बताया जाता है कि मृत बालू सप्लायर का भी आपराधिक इतिहास था और वह कई मामलों में जेल जा चुका था. बालू सप्लाई को लेकर 4 वर्ष पूर्व भी सुजय नंदी पर फायरिंग कर जानलेवा हमला किया गया था जिसमें उसकी जान बची थी, लेकिन इस बार अपराधकर्मियों ने सुनियोजित तरीके से रेकी कर इस घटना को अंजाम दिया. वहीं सुजय की सरायकेला जेल में बंद कुख्यात अपराधी कृष्णा गोप से पुरानी रंजिश चल रही थी. जिसमें अपराधी कृष्णा गोप और उसके गुर्गों ने 4 साल पहले भी मृतक बालू सप्लायर पर हमला किया था.