सरायकेला: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड निवासी मोहम्मद साबिर हुसैन की हत्या ब्राउन शुगर कारोबार में वर्चस्व और पारिवारिक विवाद (Murdered in Brown Sugar Business Supremacy) को लेकर उसके जीजा कुख्यात अपराधी कादिम खान ने अपने भाइयों के साथ मिलकर की थी.
ये भी देखें-नशे के सौदागरों के खिलाफ चतरा पुलिस को मिली सफलता, ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
कादिम ने अपने भाईयों के साथ मिलकर छह नवंबर को की थी हत्याः हत्याकांड का खुलासा (Adityapur Police Reveal The Murder Case) करते हुए थाना प्रभारी राजन कुमार ने बताया कि ड्रग पैडलर डॉली परवीन ने अकूत संपत्ति अर्जित की थी. उसके जेल जाने के बाद पति कादिम खान और भाई साबिर हुसैन के बीच ब्राउन शुगर कारोबार में वर्चस्व समेत पारिवारिक संपत्ति का विवाद चल रहा था. जिसके चलते कादिम ने अपने भाई कलीम, औरंगजेब और सोनू खान के साथ मिलकर छह नवंबर को हत्याकांड को अंजाम दिया था.
कादिम खान को कपाली से गिरफ्तार किया गया हैः थाना प्रभारी ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद फरार चल रहे कादिम खान को कपाली थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है. जबकि इस मामले में शामिल अन्य सभी आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
आदित्यपुर के मुस्लिम बस्ती में कई बार हुई है छापेमारीः कुछ माह पूर्व आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुस्लिम बस्ती एच रोड में आदित्यपुर पुलिस ने छापेमारी कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर बरामद की थी. इस मामले में चाईबासा के एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया था. उसके पास से पुलिस ने 223 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया था. बताते चलें कि आदित्यपुर स्थित मुस्लिम बस्ती ब्राउन शुगर का वितरण केंद्र बनता जा रहा है. यहां से नशे के सौदागर कोल्हान क्षेत्र में नशे का जहर पहुंचाते हैं.