सरायकेलाः जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के दिंदली बस्ती में किराए के मकान में रहने वाले एक कामगार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. शख्स का नाम अशोक राउत बताया जा रहा है, जो औद्योगिक क्षेत्र स्थित जेएमटी ऑटो लिमिटेड कंपनी में काम करता था.
जानकारी के अनुसार अशोक राउत की मौत दिल का दौरा पड़ने से हो गया. शुक्रवार दोपहर उसकी तबीयत बिगड़ी और घर में ही उसकी मौत हो गई. इस बीच बस्ती में कोरोना से मौत होने की अफवाह जंगल में आग की तरह फैल गयी. नतीजतन किसी ने भी व्यक्ति की सहायता के लिए कदम नहीं बढ़ाया. जिसके बाद उसकी पत्नी के काफी प्रयास किए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस ने उसे अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने मृत बताया.
ये भी पढ़ें- महिलाओं के नाम पर शुरू हुई एक रुपए रजिस्ट्री योजना बंद, राज्य सरकार ने लिया वापस
लॉकडाउन में कंपनी बंद होने के कारण तनावग्रस्त था मजदूर
कोरोना संक्रमण को लेकर जारी लॉकडाउन के कारण कंपनी बंद होने से मजदूर अशोक राउत कई दिनों से तनावग्रस्त चल रहा था. नतीजतन उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है.
कोविड 19 पॉजिटिव होने की अफवाह का उपायुक्त ने किया खंडन
अशोक के कोविड-19 पॉजिटिव होने की अफवाह का उपायुक्त ए दोड्डे ने खंडन किया है. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी देते हुए बताया कि कुछ असमाजिक तत्व जिले में कोरोना संक्रमण मरीज पाए जाने की खबर जोरो से फैला रहे हैं, जिले में अब तक किसी भी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि नहीं हुई है, ऐसी अफवाहों से भयभीत न हो .